अडानी के लिए राहत की खबर, फिच बोली फिलहाल रेटिंग पर कोई असर नहीं

Fitch Ratings On Adani Group: फिच ने कहा है कि वो अडानी समूह के उन कंपनियों पर करीब से मॉनिटरिंग करता रहेगा जिसे उसने रेटिंग दी हुई है। रेटिंग एजेंसी ने इस समय अडानी समूह की 8 कंपनियों को रेटिंग दी हुई है।

जानें अडानी को क्या मिली राहत

Fitch Ratings On Adani Group:अडानी समूह में लगातार गिरावट के बीच रेटिंग एजेंसी फिच की तरफ से बड़ा बयान आया है। फिच के अनुसार कि शार्ट सेलर हिंडनबर्ग के रिपोर्ट का अडानी समूह की कंपनियों के रेटिंग्स और उनके सिक्योरिटिज पर फिलहाल कोई असर नहीं होने की संभवाना है। जिसकी उसने पहले से रेटिंग दे रखी है. इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने कहा कि है कंपनी के कैश फ्लो को लेकर उसके अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं आया है। फिच रेटिंग्स के इस बयान से अडानी समूह को फिलहाल राहत मिल सकती है।
संबंधित खबरें
शेयर बाजार में आई तेजी
संबंधित खबरें
फिच की रिपोर्ट के आने का असर अडानी पोर्ट के शेयर्स की कीमतों में तेजी के रूप में दिखा है। इसका अससर Sensex में भी तेजी के रूप में दिखा है। सेंसेक्स में भी शु्क्रवार 3 बजे के करीब 800 से ज्यादा अंकों का उछाल देखने को मिला।
संबंधित खबरें
End Of Feed