Gig Workers: ई-श्रम पोर्टल से जुड़ेंगे गिग वर्कर, जानें Swiggy-Zomato-Flipkart-Amazon के डिलीवरी पर्सन को क्या होगा फायदा

Gig Workers: ई-श्रम मंच पर पंजीकरण के बाद एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) मिलेगा जो उन्हें प्रमुख सामाजिक सुरक्षा लाभों तक पहुंच देगा।मंत्रालय ने इस बारे में जागरूक करने के लिए ‘एग्रीगेटरों’ के साथ एक बैठक भी बुलाई है।

Gig Workers:सरकार ने भुगतान के आधार पर सेवाएं देने वाले अस्थायी कामगारों (गिग वर्कर) का ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए स्विगी और जोमेटो जैसे ‘एग्रीगेटरों’ को आमंत्रित किया है। यह पंजीकरण सामाजिक कल्याण योजनाओं तक श्रमिकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे कंपनियां लाभार्थियों का एक सटीक आंकड़ा तैयार कर सकेंगी। गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा लाभ मिलना आसान हो सकेगा। स्विगी एवं जोमैटो जैसे डिलिवरी प्लेटफॉर्म और अमेजन एवं फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों के डिलीवरी कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले कामगारों को गिग वर्कर कहा जाता है।

क्या मिलेंगे फायदा

मंत्रालय ने ‘ऑनलाइन एग्रीगेटरों’ के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के साथ एक सलाह जारी की है, जिसमें श्रमिकों को पंजीकृत करना और उनके आंकड़े को अद्यतन करने का दायित्व उन्हें सौंपा गया है। ई-श्रम मंच पर पंजीकरण के बाद एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) मिलेगा जो उन्हें प्रमुख सामाजिक सुरक्षा लाभों तक पहुंच देगा।मंत्रालय ने इस बारे में जागरूक करने के लिए ‘एग्रीगेटरों’ के साथ एक बैठक भी बुलाई है जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे।

क्या करता है ई-श्रम पोर्टल

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह पंजीकरण सामाजिक कल्याण योजनाओं तक श्रमिकों की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इससे कंपनियां लाभार्थियों का एक सटीक आंकड़ा तैयार कर सकेंगी। ई-श्रम पोर्टल असंगठित श्रमिकों के एक देशव्यापी डेटसबेस के रूप में कार्य करता है। इसे श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याण योजनाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है।

End Of Feed