Anil Ambani: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर को बड़ी राहत, SECI ने हटाया प्रतिबंध, इसलिए लगाया था बैन

Anil Ambani: पब्लिक सेक्टर की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Limited) पर से प्रतिबंध हटा लिया है। फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत करने के आरोप की वजह से 3 साल के लिए प्रतिबंध लगाया था।

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को बड़ी राहत

Anil Ambani: पब्लिक सेक्टर की सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SECI) ने रिलायंस पावर (Reliance Power) को जारी प्रतिबंध नोटिस वापस ले लिया है। अब अनिल अंबानी (Anil Ambani) की अगुवाई वाली कंपनी रिलायंस पावर SECI की भविष्य के टेंडर में भाग ले सकेगी। रिन्युअल एनर्जी प्रोजेक्ट्स के लिए कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में कार्य करने वाली SECI ने 6 नवंबर को रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Limited) और रिलायंस एनयू बीईएसएस लिमिटेड (Reliance NU BESS Limited) को कथित रूप से ‘फर्जी दस्तावेज’ प्रस्तुत करने के लिए 3 साल के लिए अपनी किसी भी कॉन्ट्रैक्ट में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया था।

SECI ने 13 नवंबर को अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि उसकी इकाई द्वारा फर्जी बैंक गारंटी जमा कराने के बाद उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों न शुरू की जाए।

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ने मंगलवार को बयान में कहा कि इस मामले से संबंधित कानूनी कार्यवाही के बाद रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Limited) को जारी किया गया प्रतिबंध नोटिस तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया गया है। इसमें कहा गया है कि इस कदम के साथ 6 नवंबर के नोटिस को संशोधित किया गया है।

End Of Feed