2000 Rupees Note Update: दो हजार रुपये के नोटों पर आया बड़ा अपडेट, RBI ने किया ये खुलासा
2000 Rupees Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये मूल्य वर्ग के नोटों के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि 98.08 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। 19 मई 2023 को चलन में मौजूद 2000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। इस दिन इसे चलन से हटाने की घोषणा की गई थी।

2000 रुपये के नोट पर आरबीआई ने ये बात कही (तस्वीर-Canva)
2000 Rupees Note Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को कहा कि 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के 98.08 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। अब चलन से हटाये गये केवल 6,839 करोड़ रुपये मूल्य के नोट ही लोगों के पास हैं। आरबीआई ने पिछले साल 19 मई को 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी।
RBI ने एक बयान में कहा कि 19 मई, 2023 को चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। यह राशि 29 नवंबर, 2024 को घटकर 6,839 करोड़ रुपये रह गयी। आरबीआई ने कहा कि इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2,000 रुपये के 98.08 प्रतिशत बैंक नोट अब वापस आ चुके हैं। 2000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।
2000 रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा सात अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। हालांकि इन नोट को बदलने की सुविधा रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में अब भी उपलब्ध है। आरबीआई के निर्गम कार्यालय नौ अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए 2,000 रुपये के बैंक नोट स्वीकार कर रहे हैं।
इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2,000 रुपये के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज सकते हैं। यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है।
बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नयी दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं।
उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1,000 रुपये और 500 रुपये के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2,000 रुपये के बैंक नोट जारी किये गये थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

Vedanta के डिमर्जर का बड़ा फैसला! प्रमोटर हिस्सेदारी और स्टील बिक्री पर आई बड़ी अपडेट

Holika Dahan 2025 Bank Holiday: 13 मार्च को बैंक बंद? होलीका दहन पर बैंक खुलेगा या नहीं

Gold-Silver Price Today 13 March 2025: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी आई तेजी, जानें अपने शहर के रेट

Retail Inflation: खुदरा महंगाई दर में गिरावट, 6 महीने में पहली बार 4% से नीचे, खाने-पीने की चीजें हुईं सस्ती

Vedanta Demerger Plan: आखिर क्यों 1.65 लाख करोड़ की अच्छी-भली वेदांता के टुकड़े करने पर तुला ये अरबपति, क्या होगा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited