गिग वर्कर्स के लिए बेहतर कामकाजी परिस्थितियों में बिगबास्केट नंबर 1, ओला और पोर्टर हैं सबसे पीछे

Fairwork India Ranking: श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में ओला (Ola) और पोर्टर (Porter) को डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म्स के बीच सबसे कम अंक मिले हैं।

Fairwork India Ranking

गिग वर्कर्स के लिए बेहतर है बिगबास्केट

मुख्य बातें
  • गिग वर्कर्स के लिए बिगबास्केट है बेहतर
  • नई रैंकिंग में बिगबास्केट को मिले सबसे ज्यादा अंक
  • ओला और पोर्टर को मिले जीरो अंक

Fairwork India Ranking: श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में ओला (Ola) और पोर्टर (Porter) को डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म्स के बीच सबसे कम अंक मिले हैं। इस रेटिंग में टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली बिगबास्केट (Bigbasket) टॉप पर रही है। फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स 2023 के तहत भारत के 12 डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म का मूल्यांकन किया गया। ये प्लेटफॉर्म घरेलू और इंडिविजुअल हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक, फूड डिस्ट्रिब्यूशन और परिवहन जैसे सेक्टरों में सेवाएं देते हैं।

ये भी पढ़ें - अमेजन-फ्लिपकार्ट से आ गया फेक या खराब प्रोडक्ट, तो कैसे करें शिकायत, जान लीजिए

गिग वर्कर्स के लिहाज से दी गई रैंकिंग

बता दें कि यह रैंकिंग गिग वर्कर्स की स्थिति के लिहाज से दी गई है। गिग वर्कर्स कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले या अस्थाई कर्मचारियों कहा जाता है।

कौन-कौन से प्लेटफॉर्म हैं शामिल

इनमें अमेजन फ्लेक्स (Amazon FLex), बिगबास्केट, ब्लूस्मार्ट (BluSmart), डुंजो (Dunzo), फ्लिपकार्ट (Flipkart), ओला, पोर्टर, स्विगी (Swiggy), उबर (Uber), अर्बन कंपनी (Urban Company), जेप्टो (Zepto) और जोमैटो (Zomato) शामिल हैं।

इस संबंध में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल, किसी भी प्लेटफॉर्म को अधिकतम 10 में छह से अधिक अंक हासिल नहीं हुए हैं।

बिगबास्केट को मिले सबसे ज्यादा अंक

बिगबास्केट को सबसे ज्यादा छह अंक मिले हैं। इसके बाद ब्लूस्मार्ट, स्विगी, अर्बन कंपनी और जोमैटो को 5-5 अंक मिले हैं। जेप्टो को 10 में चार, फ्लिपकार्ट को तीन, अमेजन फ्लेक्स को दो और डुंजो और उबर को एक-एक अंक मिला। ओला और पोर्टर को शून्य अंक मिले हैं।

किस आधार पर दिए गए अंक

फेयरवर्क ने इन प्लेटफॉर्म का मूल्यांकन पांच सिद्धांतों के आधार पर किया। इन 5 सिद्धांतों में उचित वेतन, उचित शर्तें, उचित अनुबंध, निष्पक्ष प्रबंधन और उचित प्रतिनिधित्व शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited