गिग वर्कर्स के लिए बेहतर कामकाजी परिस्थितियों में बिगबास्केट नंबर 1, ओला और पोर्टर हैं सबसे पीछे

Fairwork India Ranking: श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में ओला (Ola) और पोर्टर (Porter) को डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म्स के बीच सबसे कम अंक मिले हैं।

Fairwork India RankingFairwork India RankingFairwork India Ranking

गिग वर्कर्स के लिए बेहतर है बिगबास्केट

मुख्य बातें
  • गिग वर्कर्स के लिए बिगबास्केट है बेहतर
  • नई रैंकिंग में बिगबास्केट को मिले सबसे ज्यादा अंक
  • ओला और पोर्टर को मिले जीरो अंक

Fairwork India Ranking: श्रमिकों की कामकाजी परिस्थितियों के मामले में ओला (Ola) और पोर्टर (Porter) को डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म्स के बीच सबसे कम अंक मिले हैं। इस रेटिंग में टाटा (Tata) के स्वामित्व वाली बिगबास्केट (Bigbasket) टॉप पर रही है। फेयरवर्क इंडिया रेटिंग्स 2023 के तहत भारत के 12 डिजिटल लेबर प्लेटफॉर्म का मूल्यांकन किया गया। ये प्लेटफॉर्म घरेलू और इंडिविजुअल हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक, फूड डिस्ट्रिब्यूशन और परिवहन जैसे सेक्टरों में सेवाएं देते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

गिग वर्कर्स के लिहाज से दी गई रैंकिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed