नायडू ही नहीं नीतीश के बिहार से भी चमक रही कंपनियां, चुनावी नतीजे के बाद शेयरों में बंपर तेजी
Bihar Based Stocks Price: बिहार में लोकसभा चुनाव रिजल्ट ने एक बार फिर देश की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्व को साबित कर दिया है। सरकार में नीतीश कुमार की भूमिका की वजह से बिहार में कारोबार से जुड़ी कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई। उनके शेयरों में की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया।
बिहार की कंपनियों के शेयरों में उछाल
Bihar Based Stocks Price: बिहार में लोकसभा चुनाव रिजल्ट ने एक बार फिर देश की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्व को साबित कर दिया है। उनकी क्षमता भी साबित हो गई, उन्होंने ठीक उस समय वापसी की जब कई अन्य लोग उन्हें नकार चुके थे, कह रहे थे कि उनका दिन लद गया। नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा और 12 पर जीत हासिल की और केंद्रीय सत्ता के लिए किंगमेकर बन गए। बीजपी ने 240 लोकसभा सीटें जीतीं, जो सरकार बनाने के लिए बहुमत से 32 सीटें कम रह गई। बीजेपी ने जदयू के अलावा चंद्रबाबू नायडू के टीडीपी की 16 सीटों, एकनाथ सिंदे के शिवसेना की 7 और चिराग पासवान के लोक जनशक्ति पार्टी राम विलास की 5 सीटों के साथ केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। सरकार में नीतीश कुमार की भूमिका की वजह से बिहार में कारोबार से जुड़ी कंपनियों की बल्ले-बल्ले हो गई। उनके शेयरों में की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया।
आदित्य विजन के शेयर में 18 प्रतिशत का उछाल
मनी कंट्रोल के मुताबिक बिहार में कारोबार कर रही लिस्टेड कंपनियों में आदित्य विजन के शेयर लोकसभा चुनाव रिजल्ट के बाद से करीब 18 प्रतिशत चढ़ गए। 2016 में इसके शेयर बीएससी पर लिस्ट हुए थे। इसे आईपीओ सिर्फ 15 रुपये में जारी हुए थे। अब यह शेयर बाजार में बीएससी का हिस्सा बन चुका है। फिलहाल इसके शेयर का भाव 3695.90 रुपए है। आदित्य विजन कारोबार बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में भी फैला हुआ है। यह कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की खुदरा बिक्री करती है। आदित्य विजन के कारोबार की शुरुआत 1999 में पटना से एक स्टोर से हुई थी।
ये भी पढ़ें- चुनाव के बाद चंद्रबाबू नायडू की पत्नी ने 5 दिनों में कमाए 579 करोड़ रुपए, जानें कैसे
वी2 रिटेल के शेयर में 16 प्रतिशत चढ़ा
मनी कंट्रोल के मुताबिक आदित्य विजन के अलावा वी2 रिटेल का बिजनेस भी बिहार में फैला हुआ है। वी2 रिटेल की वेबसाइट के मुताबिक बिहार में इसके 27 स्टोर्स हैं। वी2 रिटेल का पहला स्टोर बिहार से अलग होकर करीब 24 साल पहले झारखंड के जमशेदपुर में खुला था। इसके शेयरों 4 जून को लोअर सर्किट पर आने के बाद से लगातार तीन दिनों की तेजी में 16 प्रतिशत उछलकर 564.80 रुपए पर पहुंच चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Davos World Economic Forum 2025: 'वैश्विक कंपनियां चाहती हैं भारत के साथ जुड़ना', WEF 2025 में बोले नागरिक उड्डयन मंत्री
Infosys New Jobs: इंफोसिस देश के इस शहर में ओपन करेगी नया कैंपस, 17000 लोगों को मिलेगी नौकरी
Budget 2025 Expectations: फिनटेक सेक्टर को उम्मीद, समावेशन, इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर पर होगा फोकस
Jio Coin: फ्री में रिलायंस Jio Coin, जानें कैसे मिलेगा छप्परड़फाड़ कमाई का मौका! क्या है इसका भविष्य
Larsen & Toubro: CEO कराना चाहते हैं हफ्ते में 90 घंटे काम, पर कंपनी को सरकार ने दिया झटका, 70000 करोड़ का है मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited