Bihar Budget 2023: पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी, बीपीएससी के तहत 49 हजार नौकरियां

Bihar Budget 2023: पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी, बीपीएससी के तहत 49 हजार नौकरियां
Bihar Budget 2023 LIVE, Bihar Budget 2023 Highlights in Hindi LIVE Updates: बिहार सरकार ने साल 2023-24 के लिए बजट पेश किया। महागठबंधन की सरकार में वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बजट पेश किया। क्या-क्या रहा बजट में खास जानिए-
मदरसा के लिए 2023 -24 में 39 करोड़ का प्रावधान
विजय चौधरी ने कहा- केंद्र सरकार ने कक्षा 1 से 8 के पिछड़ा अतिपिछड़ा छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना बंद कर दी है। मदरसा के लिए 2023 -24 में 39 करोड़ का प्रावधान किया गया है। मदरसा के साथ-साथ संस्कृत शिक्षक को 7वें वेतनमान का लाभ दिया गया है।प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों को तोहफा
वित्त मंत्री ने कहा- बिहार में प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए 94 करोड़ का प्रावधान, बालिका पोशाक योजना के 100 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।सोलर लाइट के लिए 392 करोड़
बजट में सोलर लाइट के लिए 392 करोड़ का प्रावधानकजरा और पीरपैंती ने सोलर ऊर्जा परियोजना लगाने का निर्णय नीचे मछली ऊपर बिजली को योजना जल जीवन हरियाली अभियान के लिए वर्षा जल संचयन करने वालों को होल्डिंग टैक्स पर 5 प्रतिशत की छूटनारी शक्ति योजना में 60 करोड़ रुपये खर्च होंगे
विजय कुमार चौधरी ने कहा - बिहार सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए नारी शक्ति योजना में 60 करोड़ रुपये खर्च करेगी। साइकिल योजना के तहत प्रदेशभर में 50 करोड़ का बजट।बीपीएससी के तहत 49 हजार नौकरियां
वित्त मंत्री ने कहा - बिहार में बेरोजगार युवाओं के लिए बीपीएससी के तहत 49 हजार नौकरियां निकाली जाएंगी। कहा कि 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य। बिहार में इंजीनियरिंग विवि की स्थापना की जाएगी।पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी
वित्तमंत्री विजय चौधरी ने कहा - पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी। स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी। इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल होंगे। कुल नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन सुविधा दी जा रही।और क्या बोले विजय चौधरी?
बिहार की वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि बिहार की कई योजनाओं का अनुकरण देश में हो रहा है, हर घर नल योजना बिहार ने 2016 में लागू हुआ, केंद्र ने इसे 2019 में अपनाया, जीविका और हर घर बिजली योजना, जल जीवन हरियाली योजना को केंद्र ने लागू किया, केंद्र सरकार को हमलोगो को बधाई देना चाहिए।बिहार का बजट आकार 10 साल में तीन गुणा हुआ- चौधरी
बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के मुताबिक, बिहार का बजट आकार 10 साल में तीन गुणा हुआ, पिछले साल के मुकाबले बिहार की GDP बढ़ी है, बिहार की जीडीपी 6.75 लाख करोड़ रुपये हुई है।हमें केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मिले
वित्त मंत्री ने कहा- कोरोना काल के बाद राज्य की आर्थिक मजबूती बताती है कि हमारी विकास दर देश में तीसरे नंबर पर है। सिर्फ दो राज्य हमसे आगे हैं। हमें केंद्र से विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।बिहार का बजट आकार पिछले 10 वर्षों में तीन गुना बढ़ा
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार का बजट आकार पिछले 10 वर्षों में तीन गुना बढ़ा है। विकास दर में बिहार राज्य देश में लगातार प्रगति कर रहा है। आज बिहार तीसरे नंबर पर है।वित्त मंत्री का बजट भाषण
वित्त मंत्री विजय चौधरी विधानसभा में बजट भाषण दे रहे हैं।बजट का पिटारा लेकर पहुंचे वित्त मंत्री विजय चौधरी
बिहार विधानसभा सदन के अंदर बजट का पिटारा लेकर पहुंचे वित्त मंत्री विजय चौधरी, थोड़ी देर में पेश करेंगे बिहार का बजट।भाजपा का वॉकआउट
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद मचा हंगामा अब भी जारी है। राज्य सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव के सेना दिए बयान को लेकर भाजपा ने विरोध जताया और कार्य स्थगन की मांग की। प्रस्ताव मंजूर नहीं होने पर भाजपा के सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।Bihar Budget 2023 LIVE: भाजपा विधायकों ने नीतीश सरकार को घेरा
Bihar Budget 2023 LIVE: बिहार विधानसभा में कार्यवाही शुरू हुई। भाजपा विधायकों ने भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया। सेना पर टिप्पणी को लेकर भाजपा विधायकों ने विधानसभा सदस्य को बर्खास्त करने की मांग की है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि सेना पर बयान को लेकर विधायक सफाई दे चुके हैं।Bihar Budget 2023 LIVE: मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर हंगामा
Bihar Budget 2023 LIVE: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के मामले की गूंज बिहार विधानसभा में भी गूंजी। पोर्टिको में ही कांग्रेस विधायकों का हंगामा शुरू कर दिया है। हंगामा करने वालों में माले विधायक भी शामिल हैं।Bihar Budget 2023 LIVE: रोजगार के अलावा शिक्षा-कृषि पर भी ध्यान
Bihar Budget 2023 LIVE: नीतीश सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती नए रोजगार पैदा करने की है। इसलिए इस बजट में रोजगार पर कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं। इसके अलावा शिक्षा, कृषि को लेकर भी अहम घोषणाएं हो सकती हैं।Bihar Budget 2023 LIVE: रोजगार के क्षेत्र में बड़ा ऐलान कर सकती है सरकार
Bihar Budget 2023 LIVE: संभावना है कि मौजूदा महागठबंधन सरकार रोजगार के क्षेत्र में बड़ा ऐलान कर सकती है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लंबे समय से लाखों नौकरियों की बात कहते हुए आ रहे हैं। इसे लेकर वह भाजपा के निशाने पर भी रहे हैं।Bihar Budget 2023 LIVE: 2021-22 के दौरान इतना था बजट
Bihar Budget 2023 LIVE: साल 2021-22 के दौरान बिहार सरकार ने 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये का बजट पेश किया था। साल 2022-23 में यह आंकड़ा बढ़कर 37 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया।Bihar Budget 2023 LIVE: नीतीश ने महागठबंधन की सरकार बना ली थी
Bihar Budget 2023 LIVE: बीते साल जेडीयू ने एनडीए को झटका देकर महागठबंधन की सरकार बना ली। इसमें राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस समेत 7 पार्टियां शामिल हैं।Bihar Budget 2023 LIVE: 2022-23 के दौरान जेडीयू-बीजेपी की सरकार थी
Bihar Budget 2023 LIVE: साल 2022-23 के बजट के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी की मिली जुली सरकार थी।Bihar Budget 2023 LIVE: बिहार सरकार आज बजट पेश करेगी
Bihar Budget 2023 LIVE: बिहार सरकार साल 2023-24 के लिए आज बजट पेश करने जा रही है। इसमें रोजगार को लेकर बड़ा ऐलान हो सकता है। महागठबंधन की सरकार में वित्तमंत्री विजय चौधरी बजट पेश करेंगे।
सोना 100 रुपये महंगा, चांदी 2000 रुपये सस्ती; वैश्विक रुख और अमेरिकी नीतियों का दिखा असर

‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट’ निवेश सम्मेलन में 4.18 लाख करोड़ रुपये के करार : ज्योतिरादित्य सिंधिया

डिफेंस सेक्टर की Apollo Micro Systems के नतीजे घोषित, सोमवार को टिकी रहेंगी नजरें

केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने जारी किए विदेशी मुद्रा बॉन्ड, स्टॉक में 5 साल में दिखा 650 फीसदी का उछाल

एफटीए वार्ता: पीयूष गोयल की एक महीने में दूसरी बार ईयू व्यापार आयुक्त से मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited