बिहार में वैश्विक निवेशक सम्मेलन इस दिन, जुटेंगे देश-विदेश के उद्यमी; इन क्षेत्रों में होगा बड़ा निवेश

Bihar Business Connect 2024: 19-20 दिसंबर को वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' का आयोजन होने जा रहा है। प्रारंभिक एमएसएमई एवं स्टार्टअप जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र भी होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

Bihar Business Connect 2024: बिहार में औद्योगिक विकास एवं उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के इरादे से राज्य सरकार 19-20 दिसंबर को वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' का आयोजन करने जा रही है। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। राजधानी पटना में आयोजित होने जा रहे इस सम्मेलन का उद्देश्य बिहार को निवेश के एक जीवंत गंतव्य के तौर पर प्रदर्शित करना है। यह अपनी तरह का दूसरा सम्मेलन है। राज्य का उद्योग विभाग इस सम्मेलन का आयोजक है। बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा इस दो-दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। पहले दिन प्रारंभिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर के अलावा एमएसएमई एवं स्टार्टअप जैसे विशिष्ट क्षेत्रों पर केंद्रित सत्र भी होंगे। बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। सम्मेलन के दूसरे दिन कंपनियों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) की एक गोलमेज बैठक आयोजित की जाएगी।

रोजगार के अवसर

पिछले साल इस सम्मेलन का पहला संस्करण आयोजित किया गया था, जिसमें देश-विदेश के 600 से अधिक उद्यमी शामिल हुए थे। पिछले सम्मेलन में 50,530 करोड़ रुपये के कुल 278 निवेश प्रस्तावों के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए थे। राज्य सरकार ने कहा कि पिछले साल हुए एमओयू में से 38,000 करोड़ रुपये की 244 परियोजनाओं को पहले ही जमीन पर उतारा जा चुका है। इस निवेश ने राज्य में औद्योगिक विकास को काफी गति दी है और रोजगार के तमाम अवसर पैदा किए हैं।

बयान के मुताबिक, पिछले सम्मेलन की सफलता को देखते हुए बिहार सरकार का उद्योग विभाग एक बार फिर इस कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। कभी अपनी कृषि विरासत के लिए जाना जाने वाला बिहार अब औद्योगिक परिवर्तन, उद्यमिता और बुनियादी ढांचे के विकास के केंद्र के रूप में उभर रहा है। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्री, प्रमुख उद्योगपति, नीति निर्माता और क्षेत्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे।

End Of Feed