नीतीश सरकार को निवेशकों की तलाश, इन्वेस्टर्स मीट से इमेज बदलने की तैयारी

Bihar Investors Meet: बिहार बिजनेस कनेक्ट में ब्रिटानिया, आईबीएम, यूएसटी ग्लोबल, सिनोप्सिस, शाही एक्सपोर्ट्स, गोकुलदास, रेमंड और अरविंद लाइफस्टाइल जैसी 50 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बिहार इंवेस्टर्स मीट

Bihar Investors Meet:नीतीश सरकार को निवेशकों की तलाश है। इसके जरिए वह राज्य में उद्योग धंधों को बढ़ावा देना चाहती है। इस कड़ी में बिहार सरकार ने हाल ही में बेंगलुरू में हुए इन्वेस्टर्स मीट से निवेशकों को लुभाने की कोशिश की है। साथ ही सरकार कई प्रमुख उद्योगों को इंसेटिव देने की पहल की है। इसके तहत चमड़ा और कपड़ा, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, ईएसडीएम और ई-वाहन सेक्टर में इंसेंटिव मिलेगा। कंपनियों को प्लग एंड प्ले सुविधाएं और हैंडहोल्डिंग सपोर्ट देने के भी पहल की गई है।

क्या है बिहार बिजनेस कनेक्ट

बेंगलुरु में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट में ब्रिटानिया, आईबीएम, यूएसटी ग्लोबल, सिनोप्सिस, शाही एक्सपोर्ट्स, गोकुलदास, रेमंड और अरविंद लाइफस्टाइल जैसी 50 कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI), अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC), फेडरेशन ऑफ कर्नाटक चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FKCCI) शामिल और और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (NASSCOM)के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। इस मौके पर उद्योग विभाग के निदेशक पंकज दीक्षित ने कहा कि हम कंपनियों के साथ स्थायी साझेदारी बनाने के लिए तत्पर हैं। हम निवेशकों से उम्मीद करते हैं कि वे बिहार आएं और बदलाव का अनुभव करें,फिर तय करें कि बिहार में निवेश करना है या नहीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed