Bihar Business Connect 2024: बिहार पर निवेशकों ने जताया भरोसा, राज्य को मिलेगा 1.8 लाख करोड़ से ज्यादा इन्वेस्टमेंट

बिहार में अक्षय ऊर्जा से लेकर सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में रिकॉर्ड 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई। राज्य में सबसे बड़े निजी निवेशक अदाणी समूह ने भी अत्याधुनिक बिजलीघर लगाने के साथ-साथ सीमेंट उत्पादन क्षमता, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक कारोबार के विस्तार में लगभग 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

बिहार पर निवेशकों ने जताया भरोसा

Bihar Business Connect 2024: बिहार को लेकर बदलते नजरिये के बीच निवेशकों ने अपना पूरा भरोसा जताया है। अदाणी समूह, सन पेट्रोकेमिकल्स और कई अन्य कंपनियों ने शुक्रवार को बिहार में अक्षय ऊर्जा से लेकर सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में रिकॉर्ड 1.81 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई। राज्य ने अपने दूसरे निवेशक सम्मेलन 'बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024' में 423 कंपनियों के साथ निवेश प्रतिबद्धताओं पर हस्ताक्षर किए। बिहार के उद्योग और पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा कि 2023 में हुए पहले निवेशक सम्मेलन में 50,300 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे।

1.8 लाख करोड़ से अधिक निवेश

मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने आज 1.8 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से संबंधित समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस संख्या का मिलान किया जा रहा और यह आंकड़ा बढ़ सकता है।’’ इस सम्मेलन में निवेश का सबसे बड़ा ऐलान सन पेट्रोकेमिकल्स ने किया। कंपनी पंप हाइड्रो और सौर संयंत्र सहित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 36,700 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। राज्य में सबसे बड़े निजी निवेशक अदाणी समूह ने भी अत्याधुनिक बिजलीघर लगाने के साथ-साथ सीमेंट उत्पादन क्षमता, खाद्य प्रसंस्करण और लॉजिस्टिक कारोबार के विस्तार में लगभग 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जतायी है।

End Of Feed