Bikaji Foods: बीकाजी फूड्स की क्विक सर्विस रेस्टोरेंट बिजनेस में एंट्री, हेजलनट फैक्ट्री फूड्स में खरीदी 53% हिस्सेदारी

Bikaji Foods: बीकाजी फूड्स ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) बिजनेस में एंट्री कर ली है। दरअसल बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बीकाजी फूड्स रिटेल लिमिटेड ने हेजलनट फैक्ट्री फूड्स प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 53.02% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

Bikaji Foods quick service restaurant business

बीकाजी फूड्स की क्विक सर्विस रेस्टोरेंट बिजनेस में एंट्री

मुख्य बातें
  • बीकाजी फूड्स की नयी डील
  • क्विक सर्विस रेस्टोरेंट बिजनेस में एंट्री
  • हेजलनट फैक्ट्री फूड्स में खरीदी हिस्सेदारी

Bikaji Foods: बीकाजी फूड्स ने क्विक सर्विस रेस्टोरेंट (QSR) बिजनेस में एंट्री कर ली है। दरअसल बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी बीकाजी फूड्स रिटेल लिमिटेड ने हेजलनट फैक्ट्री फूड्स प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड में 53.02% हिस्सेदारी हासिल कर ली है। ये डील कुल 131.01 करोड़ रुपये में हुई है। 31 मार्च 2024 को खत्म हुए वित्त वर्ष के लिए हेजलनट फैक्ट्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर 44.85 करोड़ रुपये का रहा था।

ये भी पढ़ें -

Reliance Bonus Shares: रिलायंस के FREE बोनस शेयर हासिल करने के लिए क्या करना होगा, ये है नियम

क्या हुआ है एग्रीमेंट

बीकाजी फूड्स रिटेल लिमिटेड ने हेजलनट फैक्ट्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके प्रमोटरों के साथ शेयर सब्सक्रिप्शन एग्रीमेंट और शेयर पर्चेज एग्रीमेंट ("ट्रांजेक्शन डॉक्यूमेंट्स") पर साइन किए हैं, ताकि इस स्ट्रेटेजिक इंवेस्टमेंट को नियंत्रित करने वाले नियमों और शर्तों को रिकॉर्ड किया जा सके।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का शेयर प्राइस

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 18 अक्टूबर को बीएसई पर 0.42 प्रतिशत चढ़कर 910 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। शेयर 907.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 901.55 रुपये प्रति शेयर पर खुला था।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड 18 अक्टूबर तक 22,806 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी है। कंपनी बीएसई 500 का हिस्सा है।

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल Q1 FY25 तिमाही नतीजे

बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने बताया कि 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए इसका रेवेन्यू 561.40 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए शुद्ध लाभ 60.55 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के लिए प्रति शेयर आय (ईपीएस) 2.42 रुपये प्रति शेयर रही। ईपीएस यह बताता है कि एक कंपनी प्रत्येक स्टॉक पर कितना पैसा कमाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited