अरबपति हो तो ऐसा, स्टूडेंट में बांट दिए 20 करोड़ रु, हर एक को मिला इतना पैसा

अरबपति रॉबर्ट हेल ने मैसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी, बोस्टन में 2,500 ग्रेजुएट छात्रों के बीच लाखों डॉलर बांट दिए। उन्होंने इन 2500 छात्रों में से एक हर को 1,000-1000 डॉलर (करीब 82-82 हजार रु) नकद दिए। हेल ने छात्रों के डिप्लोमा हासिल करने के मौके पर उनकी खुशी को दोहरा कर दिया।

अरबपति ने बांट दिए 20 करोड़

मुख्य बातें
  • अरबपति रॉबर्ट हेल ने स्टूडेंट्स में बांटे पैसे
  • छात्रों के बीच बांट दिए 20 करोड़ से ज्यादा
  • 2,500 ग्रेजुएट छात्रों को दिए 1-1 हजार डॉलर

Billionaire Robert Hale : दुनिया में बहुत से लोगों के पास पैसा काफी है। मगर बड़ा दिल सबके पास नहीं होता। कम ही लोग आपको ऐसे देखने को मिलेंगे, जो अरबपति भी हों और उसे जरूरतमंदों के साथ बांटने में संकोच न करें। पर अमेरिका के अरबपति रॉबर्ट हेल (Robert Hale) ने कुछ ऐसा किया है, जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। उन्होंने एक मिसाल कायम की है। रॉबर्ट हेल (Robert Hale) ने हाल ही में छात्रों के बीच करोड़ों रु बांट दिए। हेल ने कहां ये पैसा बांटा और कैसे, आगे जानिए।

End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed