10,000 रुपये से शुरुआत कर आज हैं अरबपति, रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था पहला कर्मचारी
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है और कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। यही साबित किया है बायोकॉन लिमिटेड की फाउंडर और चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने। यहां पढ़ें उनकी प्रेरणादायक बातें।
अगर आपको भी इनके जैसे सक्सेसफुल बनना है तो यहां हम बता रहे हैं किरण की प्रेरणादायक बातें।
- 10,000 रुपये से की थी शुरुआत
- आज अरबपति हैं किरण मजूमदार
- सफलता की राह हैं उनकी बातें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes: सफलता पाने के लिए बड़ी पूंजी की नहीं, बड़े इरादे की जरूरत होती है और यही किया है बायोकॉन लिमिटेड की किरण मजूमदार शॉ ने। महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुईं किरण बायोकॉन की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं जिन्होंने इस बिजनेस की नींव सिर्फ 10,000 रुपये के साथ रखी थी। आज उनका नाम देश-दुनिया में बहुत पॉॅपुलर है और ये सफल बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ अरबपति भी हैं। अगर आपको भी इनके जैसे सक्सेसफुल बनना है तो यहां हम बता रहे हैं किरण की प्रेरणादायक बातें।
महिला सशक्तिकरण पर विश्वास
किरण मजूमदार शॉ खुद सफल होने के साथ-साथ बाकी महिलाओं को भी सफलता की सीढ़ी चढ़ाने में विश्वास रखती हैं। वो अक्सर महिलाओं को ये कहती हैं कि खुदको किसी से कम नहीं समझना चाहिए, सफलता किसी जेंडर पर आधारित नहीं है।
शिक्षा की अलख भी जगाती हैं
किरण ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वो भारत में शिक्षा को लेकर बहुत काम कर चुकी हैं और युवाओं को हायर एजुकेशन मिले, इसे लेकर काफी जागरुकता भी फैलाती हैं।
चुनौतियों से भरा इनका सफर
किरण को अपने सफर में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासतौर पर एक महिला होने के चलते। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो जिस मुकाम पर हैं, देश की बाकी महिलाओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।
रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था पहला कर्मचारी
आज इस मुकाम पर पहुंच चुकीं किरण का पहला कारखाना 3000 स्क्वैर फीट में बना था जो एक शेड जैसा था। इसके अलावा उनका पहला कर्मचारी एक रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था, कहने का मतलब शुरुआत कहीं से भी हो सकती है।
नारायण मूर्ति ने दी थी सलाह
भारत की दिग्गज शख्सियत नारायण मूर्ति ने किरण मजूमदार शॉ को 2004 में सलाह दी थी कि वो अपनी कंपनी बायोकॉन को शेयर मार्केट में लिस्ट करा लें। इसके बाद बायोकॉन देश की पहली बायोटेक कंपनी बनी जिसने अपना आईपीओ जारी किया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
IPO GMP: इस IPO में हर शेयर पर 376 रुपये की कमाई का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड
Anil Ambani: अनिल अंबानी का कमाल, नई बनाई कंपनी को 1 दिन बाद ही मिला 'सबसे बड़ा ऑर्डर', लौट रहे अच्छे दिन
Gold-Silver Price Today 12 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
Coca-Cola Bottling Business: कोका-कोला ने बॉटलिंग यूनिट में 40% हिस्सेदारी बेची, जुबिलेंट भरतिया ग्रुप है खरीदार
Gold-Silver Price Today 11 December 2024: सोना-चांदी की कीमतों बदलाव, बढ़त या गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited