10,000 रुपये से शुरुआत कर आज हैं अरबपति, रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था पहला कर्मचारी

शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है और कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। यही साबित किया है बायोकॉन लिमिटेड की फाउंडर और चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने। यहां पढ़ें उनकी प्रेरणादायक बातें।

गर आपको भी के जैसे ्सेसुल बन है तो यहा हम बता रहे ैं किरण की प्ररणादायक बातें

मुख्य बातें
  • 10,000 रुपये से की थी शुरुआत
  • आज अरबपति हैं किरण मजूमदार
  • सफलता की राह हैं उनकी बातें

Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes: सफलता पाने के लिए बड़ी पूंजी की नहीं, बड़े इरादे की जरूरत होती है और यही किया है बायोकॉन लिमिटेड की किरण मजूमदार शॉ ने। महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुईं किरण बायोकॉन की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं जिन्होंने इस बिजनेस की नींव सिर्फ 10,000 रुपये के साथ रखी थी। आज उनका नाम देश-दुनिया में बहुत पॉॅपुलर है और ये सफल बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ अरबपति भी हैं। अगर आपको भी इनके जैसे सक्सेसफुल बनना है तो यहां हम बता रहे हैं किरण की प्रेरणादायक बातें।

संबंधित खबरें

Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes

संबंधित खबरें

महिला सशक्तिकरण पर विश्वास

संबंधित खबरें
End Of Feed