10,000 रुपये से शुरुआत कर आज हैं अरबपति, रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था पहला कर्मचारी
शुरुआत कहीं से भी की जा सकती है और कड़ी मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। यही साबित किया है बायोकॉन लिमिटेड की फाउंडर और चेयरपर्सन किरण मजूमदार शॉ ने। यहां पढ़ें उनकी प्रेरणादायक बातें।
अगर आपको भी इनके जैसे सक्सेसफुल बनना है तो यहां हम बता रहे हैं किरण की प्रेरणादायक बातें।
मुख्य बातें
- 10,000 रुपये से की थी शुरुआत
- आज अरबपति हैं किरण मजूमदार
- सफलता की राह हैं उनकी बातें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes: सफलता पाने के लिए बड़ी पूंजी की नहीं, बड़े इरादे की जरूरत होती है और यही किया है बायोकॉन लिमिटेड की किरण मजूमदार शॉ ने। महाराष्ट्र के पुणे में पैदा हुईं किरण बायोकॉन की फाउंडर और चेयरपर्सन हैं जिन्होंने इस बिजनेस की नींव सिर्फ 10,000 रुपये के साथ रखी थी। आज उनका नाम देश-दुनिया में बहुत पॉॅपुलर है और ये सफल बिजनेसवुमन होने के साथ-साथ अरबपति भी हैं। अगर आपको भी इनके जैसे सक्सेसफुल बनना है तो यहां हम बता रहे हैं किरण की प्रेरणादायक बातें।संबंधित खबरें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes
महिला सशक्तिकरण पर विश्वाससंबंधित खबरें
किरण मजूमदार शॉ खुद सफल होने के साथ-साथ बाकी महिलाओं को भी सफलता की सीढ़ी चढ़ाने में विश्वास रखती हैं। वो अक्सर महिलाओं को ये कहती हैं कि खुदको किसी से कम नहीं समझना चाहिए, सफलता किसी जेंडर पर आधारित नहीं है।संबंधित खबरें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes
शिक्षा की अलख भी जगाती हैंसंबंधित खबरें
किरण ने बेंगलुरु यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेलिया की मेलबर्न यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वो भारत में शिक्षा को लेकर बहुत काम कर चुकी हैं और युवाओं को हायर एजुकेशन मिले, इसे लेकर काफी जागरुकता भी फैलाती हैं।संबंधित खबरें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes
चुनौतियों से भरा इनका सफर संबंधित खबरें
किरण को अपने सफर में बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, खासतौर पर एक महिला होने के चलते। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज वो जिस मुकाम पर हैं, देश की बाकी महिलाओं को भी उनसे सीख लेनी चाहिए।संबंधित खबरें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes
रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था पहला कर्मचारीसंबंधित खबरें
आज इस मुकाम पर पहुंच चुकीं किरण का पहला कारखाना 3000 स्क्वैर फीट में बना था जो एक शेड जैसा था। इसके अलावा उनका पहला कर्मचारी एक रिटायर्ड गैराज मैकेनिक था, कहने का मतलब शुरुआत कहीं से भी हो सकती है।संबंधित खबरें
Kiran Mazumdar Shaw Motivational Quotes
नारायण मूर्ति ने दी थी सलाह संबंधित खबरें
भारत की दिग्गज शख्सियत नारायण मूर्ति ने किरण मजूमदार शॉ को 2004 में सलाह दी थी कि वो अपनी कंपनी बायोकॉन को शेयर मार्केट में लिस्ट करा लें। इसके बाद बायोकॉन देश की पहली बायोटेक कंपनी बनी जिसने अपना आईपीओ जारी किया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited