BIOCON Share Price Target: 335 फीसदी का रिटर्न! अभी और दिखेगी तेजी, जानें इस Pharma Stock पर एक्सपर्ट ने कितना दिया Target
BIOCON Share Price Target:BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 4 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत से अधिक, पिछले 6 महीने में 36 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 साल में 32 प्रतिशत से अधिक, पिछले 5 साल में 20 प्रतिशत से अधिक और पिछले 10 साल में 335 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
BIOCON Share Price History
BIOCON Share Price Target: बीते कारोबारी कुछ दिनों में बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा ने फार्मा सेक्टर की कंपनी BIOCON का शेयर प्राइस टारगेट बताया है। मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा ने इस शेयर पर BUY कॉल देते हुए इसका टारगेट प्राइस 350 रुपये का दिया है और इसपर 300 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।
BIOCON Share Price: बायोकॉन शेयर प्राइस
कल शुक्रवार के दिन बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.95% की मामूली तेजी के साथ 318.50 रुपये पर बंद हुआ।
BIOCON Share Price History
BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 4 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत से अधिक, पिछले 6 महीने में 36 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 साल में 32 प्रतिशत से अधिक, पिछले 5 साल में 20 प्रतिशत से अधिक और पिछले 10 साल में 335 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।
BIOCON Dividend 2024: बायोकॉन डिविडेंड
मार्च तिमाही के नतीजे जारी करते हुए कंपनी ने बाताया कि वह 31 मार्च 2024 के समाप्त तिमाही के लिए शेयरधारोकों के लिए 10% का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड देगी।
BIOCON Dividend Record Date: बायोकॉन डिविडेंड रिकॉर्ड डेट
एक्सचेंज फाइलिंग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कंपनी ने शुक्रवार 5 जुलाई 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है।
BIOCON Dividend Payment Date: बायोकॉन डिविडेंड पेमेंट डेट
बीएसई फाइलिंग के अनुसार कंपनी ने डिविडेंड की पेमेंट 6 सितंबर 2024 या उससे पहले करने की सूचना दी है।
BIOCON Dividend History
बीएसई पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक कंपनी ने साल 2023 में 1.5 रुपये का डिविडेंड, साल 2022 में 0.50 रुपये का डिविडेंड, साल 2019 में 0.50 रुपये का डिविडेंड, साल 2018 और 2017 में 1-1 रुपये का डिविडेंड दिया था।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
IEC 2024: पिछली तिमाही में क्यों सुस्त पड़ी इकोनॉमी? बोले पीयूष गोयल- 'सरकार क्वार्टर से क्वार्टर तक नहीं चलती'
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह
Crypto Fraud: बिटकॉइन में तेजी देख लगाने जा रहे पैसे, पछतावे से पहले जानें क्रिप्टो के 5 सबसे बड़े फ्रॉड
IEC 2024: साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से हम ज्यादा दूर नहीं, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited