BIOCON Share Price Target: 335 फीसदी का रिटर्न! अभी और दिखेगी तेजी, जानें इस Pharma Stock पर एक्सपर्ट ने कितना दिया Target

BIOCON Share Price Target:BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 4 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत से अधिक, पिछले 6 महीने में 36 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 साल में 32 प्रतिशत से अधिक, पिछले 5 साल में 20 प्रतिशत से अधिक और पिछले 10 साल में 335 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

BIOCON Share Price History

BIOCON Share Price Target: बीते कारोबारी कुछ दिनों में बाजार में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा ने फार्मा सेक्टर की कंपनी BIOCON का शेयर प्राइस टारगेट बताया है। मार्केट एक्सपर्ट कुणाल बोथरा ने इस शेयर पर BUY कॉल देते हुए इसका टारगेट प्राइस 350 रुपये का दिया है और इसपर 300 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है।

BIOCON Share Price: बायोकॉन शेयर प्राइस

कल शुक्रवार के दिन बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.95% की मामूली तेजी के साथ 318.50 रुपये पर बंद हुआ।

BIOCON Share Price History

BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का शेयर पिछले 1 हफ्ते में 4 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 महीने में 10 प्रतिशत से अधिक, पिछले 6 महीने में 36 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 साल में 32 प्रतिशत से अधिक, पिछले 5 साल में 20 प्रतिशत से अधिक और पिछले 10 साल में 335 प्रतिशत से अधिक चढ़ा है।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed