24 केंद्रीय बैंकों के पास 2030 तक होंगी डिजिटल मुद्राएं, BIS सर्वे में हुआ खुलासा

BIS Survey : बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स BIS) ने सोमवार को एक सर्वे में पाया कि उभरती और आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में लगभग 2 दर्जन केंद्रीय बैंकों के पास दशक के अंत तक डिजिटल मुद्राएं प्रचलन में होने की उम्मीद है।

बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स

BIS Survey : बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट्स BIS) ने सोमवार को एक सर्वे में पाया कि उभरती और आधुनिक अर्थव्यवस्थाओं में लगभग 2 दर्जन केंद्रीय बैंकों के पास दशक के अंत तक डिजिटल मुद्राएं प्रचलन में होने की उम्मीद है। नकदी की बढ़ती गिरावट के बीच डिजिटल भुगतान को निजी क्षेत्र पर छोड़ने से बचने के लिए दुनिया भर के केंद्रीय बैंक खुदरा उपयोग के लिए अपनी मुद्राओं के डिजिटल वर्जन पर स्टडी और काम कर रहे हैं।

9 केंद्रीय बैंक सीबीडीसी कर सकते हैं लॉन्च

कुछ लोग वित्तीय संस्थानों के बीच लेनदेन के लिए रिटेल वर्जन भी देख रहे हैं। बीआईएस ने अपने सर्वे में पाया कि अधिकांश नई सेंट्रल बैंक डिजिटल मुद्राएं (सीबीडीसी) खुदरा क्षेत्र में उभरेंगी, जहां ग्यारह केंद्रीय बैंक बहामास, पूर्वी कैरेबियाई, जमैका और नाइजीरिया में समकक्षों में शामिल हो सकते हैं जो पहले से ही लाइव डिजिटल रिटेल करेंसी चलाते हैं। बीआईएस ने कहा कि थोकस्तर पर, जो भविष्य में वित्तीय संस्थानों को टोकन के माध्यम से नई कार्यक्षमताओं तक पहुंचने की अनुमति दे सकता है, नौ केंद्रीय बैंक सीबीडीसी लॉन्च कर सकते हैं।

End Of Feed