Bitcoin में गिरावट बरकरार, 23 लाख के नीचे आया रेट, AiDoge में तेजी समेत ये हैं कारण

बिटकॉइन के 27000 डॉलर के ऊपर रहने को ग्लोल बिटकॉइन कम्युनिटी अच्छी खबर के रूप में देख रहा है। निवेशकों को अभी भी बिटकॉइन पर भरोसा है, मगर इसमें आई ताजा गिरावट ने निवेशकों को दूसरे प्रोजेक्ट्स की तरफ भेजा है, जो बिटकॉइन में गिरावट के दौरान उन्हें फायदा करा सकती हैं।

बिटकॉइन में गिरावट का ट्रेंड बरकरार

मुख्य बातें
  • बिटकॉइन में गिरावट का ट्रेंड
  • 23 लाख के नीचे आया रेट
  • बिटकॉइन में गिरावट के कई कारण

Downfall In Bitcoin Continuous : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट गिर कर 27000 डॉलर के आस-पास आ गया है। Coinbase पर भारतीय करेंसी में बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट करीब 1 बजे 22.48 लाख रु है। बीते एक महीने में बिटकॉइन के रेट में 8 फीसदी की गिरावट आई है। बीते एक साल में भी इसने 4 फीसदी से अधिक नुकसान कराया है। इस गिरावट की वजह क्या हैं, आगे जानिए।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें - FTX के डूबने के बाद EU ने क्रिप्टो रूल्स को मंजूरी दी, निवेशकों का पैसा होगा सेफ, मनी लॉन्ड्रिंग पर लगेगी लगाम
संबंधित खबरें
AiDoge की तरफ भाग रहे निवेशक
संबंधित खबरें
End Of Feed