Bitcoin Price Today: दो साल में पहली बार बिटकॉइन 63000 डॉलर के पार, एक महीने में आई 47% की तेजी

Bitcoin Price New Today: बिटकॉइन दो साल से अधिक समय में पहली बार 63,000 डॉलर से पहुंच गया है। नवंबर 2021 में बिटकॉइन 69000 डॉलर तक गया था। जबकि गुरुवार 29 फरवरी को ये 63441 डॉलर के लेवल तक गया है।

बिटकॉइन फिर से 63000 डॉलर के पार

मुख्य बातें
  • बिटकॉइन फिर से 63000 डॉलर के पार
  • दो साल में पहली बार पार किया 63000 डॉलर का आंकड़ा
  • एक महीने में आई 47 फीसदी की तेजी
Bitcoin Price Touch All time High Today: बिटकॉइन दो साल से अधिक समय में पहली बार 63,000 डॉलर से पहुंच गया है। नवंबर 2021 में बिटकॉइन 69000 डॉलर तक गया था। जबकि गुरुवार 29 फरवरी को ये 63441 डॉलर के लेवल तक गया है। सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में इस साल 4.6% की तेजी आई है। इसके पीछे बड़ा कारण कुछ हद तक अमेरिकी एक्सचेंज-ट्रेडेड फंडों के सफल लॉन्च को माना जा रहा है। इन फंड्स के पास बिटकॉइन भी है। इन फंड्स ने 11 जनवरी से कारोबार शुरू किया था और इसके बाद से इनमें 6 बिलियन डॉलर (करीब 50000 करोड़ रु) का निवेश आया है।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed