Bitcoin Price: इतिहास में पहली बार बिटकॉइन ने छुआ 1 लाख डॉलर का लेवल, जानें किस वजह से क्रिप्टोकरेंसी में आ रहा उछाल

Bitcoin Price: पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1 लाख डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। सुबह 8:40 बजे, बिटकॉइन $1,03,333.74 पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में वॉल्यूम में 37 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।

Cryptocurrency Bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन क्यों आ रही तेजी (तस्वीर-Canva)

Bitcoin Price: मार्केट वैल्यू के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी, Bitcoin की कीमत इतिहास में पहली बार 1,00,000 डॉलर तक पहुंच गई है। यह एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है। कुछ हफ्तों पहले बिटकॉइन ने 12 नवंबर को 90,000 डॉलर का मार्क पार किया था जिसके बाद आज यानी 5 दिसंबर को क्रिप्टोकरेंसी ने 1,00,000 डॉलर के वैल्यू को छू लिया है।

CoinMarketCap के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की कीमत 7 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 1 लाख डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। सुबह 8:40 बजे, बिटकॉइन $1,03,333.74 पर पहुंच गया। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में वॉल्यूम में 37 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है।

इस साल कितनी बढ़ी कीमत

बिटकॉइन ने निवेशकों का पैसा 2024 में डबल कर दिया है। YTD (Year to Date) यानी साल 2024 में बिटकॉइन की कीमत 138% बढ़ी है।

क्यों आई बिटकॉइन की कीमत में तेजी?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) का नेतृत्व करने के लिए क्रिप्टो-समर्थक पॉल एटकिंस (Paul Atkins) के नॉमिनेट किया है। जिसकी वजह से बिटकॉइन की कीमतों में ये तेजी देखने को मिली है। पिछले महीने यानी नवंबर में ही बिटकॉइन 1,00,000 डॉलर के मार्क तक पहुंच गया था।

बिटकॉइन की कीमतों में ये ट्रम्प की चुनावी जीत के बाद क्रिप्टोकरेंसी रेगुलेशन और अधिक क्रिप्टो-अनुकूल प्रशासन के बारे में अधिक स्पष्टता की उम्मीद को दिखाती है। इस बीच, CoinMarketCap के आंकड़ों के अनुसार, एथेरियम, डॉगकॉइन, पोलकाडॉट, टोनकॉइन, सुई जैसे अन्य क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों में 6 से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

डिस्क्लेमर : यहां क्रिप्टोकरेंसी में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग में बहुत जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited