तीन गुना से ज्यादा हो सकता है Bitcoin का रेट ! जानें कहां तक जाएंगे दाम

बिटकॉइन का रेट इस समय 29000 डॉलर के आस-पास है। पर इसके अगले साल के अंत तक 1 लाख डॉलर तक जाने की संभावना है। 2023 अब तक क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए अच्छा रहा है।

बिटकॉइन छू सकती है 1 लाख डॉलर का आंकड़ा

मुख्य बातें
  • 1 लाख डॉलर तक जा सकता है बिटकॉइन का रेट
  • फिलहाल 29000 डॉलर के आस-पास है बिटकॉइन
  • 2022 में 65 फीसदी गिरे थे बिटकॉइन के रेट

Bitcoin may touch 1 lakh Dollar : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का डॉलर में रेट इस समय करीब 29000 पर है। गुरुवार को करीब सवा 4 बजे बिटकॉइन कॉइनमार्केटकैप पर 28986 डॉलर के स्तर पर है। पर बिटकॉइन कुछ समय बाद 1 लाख डॉलर पर पहुंच सकती है। यानी मौजूदा रेट से तीन गुना से अधिक।

संबंधित खबरें

क्रिप्टो विंटर हुआ खत्म

संबंधित खबरें

रॉयटर्स की रिपोर्ट में स्टैंडर्ड चार्टर्ड के हवाले से कहा गया है कि टॉप क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन 2024 के अंत तक 100,000 डॉलर तक पहुंच सकती है। इसमें कहा गया है कि तथाकथित "क्रिप्टो विंटर" खत्म हो गया है। क्रिप्टो विंटर यानी क्रिप्टो मार्केट में गिरावट।

संबंधित खबरें
End Of Feed