Bitcoin Price Today: 71600 डॉलर के पार पहुंचे बिटकॉइन के रेट, जानें एक क्रिप्टो में होते हैं कितने कॉइन

Bitcoin Price Today: सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 71,000 डॉलर के ऊपर पहुंच गईं। इसके साथ ही बिटकॉइन ने नया रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ। कॉइनडेस्क के आंकड़ों के अनुसार बिटकॉइन का रेट 71,654.12 डॉलर के ऑल टाइम हाई तक गया।

Bitcoin Price Today

बिटकॉइन ने छुआ ऑल टाइम हाई

मुख्य बातें
  • बिटकॉइन ने छुआ नया ऑल टाइम हाई
  • 71600 डॉलर के पार पहुंचे रेट
  • एक महीने में आई 48 फीसदी की तेजी

Bitcoin Price Today: सोमवार को बिटकॉइन की कीमतें 71,000 डॉलर के ऊपर पहुंच गईं। इसके साथ ही बिटकॉइन ने नया रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ। कॉइनडेस्क के आंकड़ों के अनुसार सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का रेट 71,654.12 डॉलर के ऑल टाइम हाई तक गया। दोपहर 3 बजे कॉइनडेस्क पर बिटकॉइन का रेट 71606.15 डॉलर है। वहीं रुपये में देखें तो इस समय बिटकॉइन 59,28,601.79 रु पर है। बीते 5 दिनों में बिटकॉइन का रेट सवा 8 फीसदी और एक महीने में 48 फीसदी बढ़ा है। बिटकॉइन को लेकर लोगों के मन में अकसर कुछ सवाल आते हैं। आइए जानते हैं इन सवालों और उनके जवाबों के बारे में।

ये भी पढ़ें -

JM Financial Share: 9.5% गिरा जेएम फाइनेंशियल का शेयर, SEBI ने लगाई नई रोक

बिटकॉइन में कैसे कमाई होती है

लोग जानना चाहते हैं कि 1 बिटकॉइन में कितने सिक्के होते हैं। दरअसल बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरेंसी या क्रिप्टो कॉइन है। एक बिटकॉइन में एक ही सिक्का होता है। जहां तक कमाई का सवाल है तो आप किसी क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म (ऐप) पर अकाउंट बनाएं और बिटकॉइन में निवेश करें। इसकी कीमत बढ़ने पर आपको फायदा मिलेगा।

अकाउंट बनाने के लिए आपको प्लेटफॉर्म पर आधार और पैन जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी। साथ ही अपना बैंक अकाउंट भी लिंक करना होगा।

कौन से प्लेटफॉर्म हैं उपलब्ध

जिन प्लेटफॉर्म्स के जरिए आप बिटकॉइन में निवेश कर सकते हैं, उनमें CoinDCX, WazirX, Zebpay, Binance और BuyUcoin शामिल हैं। इनके अलावा भी कई ऐप हैं, जो बिटकॉइन में निवेश की सुविधा देती हैं।

100 रु में भी खरीद सकते हैं बिटकॉइन

लोगों का सवाल होता है कि क्या वे 100 रु में बिटकॉइन खरीद सकते हैं? इस सवाल का जवाब है हां। मगर आपको एक पूरा बिटकॉइन नहीं मिलेगा, बल्कि इसका उतना ही हिस्सा मिलेगा, जितने की वैल्यू 100 रु के बराबर होगी।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर क्रिप्टोकरेंसी की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited