कौन हैं हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया, जिन्हें भाजपा भेज रही है राज्यसभा, राम मंदिर को दिए थे 11 करोड़

दुनिया भर में डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया को भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सभा के लिए चुना है। राम मंदिर के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपयों का दान दिया था और वह सामजिक संस्थाओं से भी करीबी रूप से जुड़े हुए हैं।

कौन हैं हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया

Who Is Diamond Trader Govind Dholakiya: दुनिया भर में गुजरात के सूरत शहर को डायमंड नगरी के नाम से भी जाना जाता है और इसी डायमंड नगरी के कारोबारी, गोविंद ढोलकिया के नाम को भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा के लिए चुना है। गोविंद ढोलकिया सूरत के साथ-साथ कई गुजराती सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं और उन्होंने राम मंदिर के निर्माण में 11 करोड़ रुपयों का दान भी किया था। गोविंद ढोलकिया को SRK के नाम से भी जाना जाता है, पर यहां SRK का मतलब श्री राम कृष्णा एक्सपोर्ट है।

संबंधित खबरें

16 की उम्र में आ गए थे सूरतगोविंद ढोलकिया का कहना है कि उन्होंने राजनीती में जाने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था और न ही उन्हें राज्यसभा जाने की उम्मीद थी। देश के गृहमंत्री अमित शाह का कहना है कि उन्होंने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साथ मिलकर तय किया है कि गोविंद ढोलकिया को राज्यसभा भेजा जाएगा। गोविंद ढोलकिया छठी कक्षा तक ही पढ़े हैं और वह बीच में ही पढ़ाई छोड़कर 16 साल की उम्र में सूरत आ गए थे।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: भारत के UPI का इन 7 देशों ने भी माना लोहा, अब यहां भी ‘स्कैन एंड पे’

संबंधित खबरें
End Of Feed