Blinkit पर महज 10 मिनट में मिलेगी Ambulance, कंपनी ने शुरू की दमदार सर्विस

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट ने 10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत कर सभी को चौंका दिया। कंपनी के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने कहा कि हम अपने शहरों में त्वरित और विश्वसनीय एम्बुलेंस सर्विस प्रदान करने की समस्या को सुलझाने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा रहे हैं। आज से गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर होंगी।

ब्लिंकिट संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा (फोटो साभार: @albinder)

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट ने 10 मिनट में एम्बुलेंस सर्विस की शुरुआत कर सभी को चौंका दिया। अभी तक रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं, सौंदर्य प्रसाधन, पालतू जानवरों की देखभाल वाले उत्पाद, नवजात बच्चों से जुड़े प्रोडक्ट, खाद्य पदार्थ इत्यादि चीजों को सीधे आपके घर तक पहुंचाने वाले ब्लिंकिट ने एम्बुलेंस सर्विस की भी शुरुआत कर दी है।

यूजर्स अब ब्लिंकिट से एम्बुलेंस भी बुलवा सकेंगे। क्विक कॉमर्स फर्म ब्लिंकिट ने गुरुग्राम में पहली पांच एम्बुलेंस सड़क पर उतारकर इस सर्विस की शुरुआत की। कंपनी के संस्थापक और सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने 'एक्स' पर एक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी दी।

End Of Feed