Mahindra & Mahindra Share Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा के 93 लाख शेयरों में हो सकती है ब्लॉक डील, स्टॉक पर रखें नजर

Mahindra & Mahindra Block Deal: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक प्रमोटर ग्रुप एंटिटी ब्लॉक डील के जरिए फर्म में लगभग 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इस बिक्री से प्रमोटर एंटिटी को करीब 215 मिलियन डॉलर (1781 करोड़ रु) मिलेंगे।

महिंद्रा एंड महिंद्रा ब्लॉक डील

मुख्य बातें
  • M&M के शेयरों में हो सकती है ब्लॉक डील
  • 93 लाख शेयरों में होगा ट्रेड
  • प्रमोटर एंटिटी बेचेगी हिस्सेदारी

Mahindra & Mahindra Block Deal: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड की एक प्रमोटर ग्रुप एंटिटी ब्लॉक डील के जरिए फर्म में लगभग 0.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। इस बिक्री से प्रमोटर एंटिटी को करीब 215 मिलियन डॉलर (1781 करोड़ रु) मिलेंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार ब्लॉक डील लॉन्च कर दी गई है और ऑफर प्राइस रेंज 1911.5 रुपये प्रति शेयर से 1970.65 रुपये तय किया गया है। लेटेस्ट एक्सचेंज डेटा के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रमोटर ग्रुप के पास कुल मिलाकर कंपनी में 19.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, प्रमोटर ग्रुप एंटिटी जो अपनी हिस्सेदारी कम करने की योजना बना रही है, उसके पास ट्रैक्टर और एसयूवी निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की 11.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें -

कोटक महिंद्रा कैपिटल है एडवाइजर

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस डील के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल एडवाइजर है। प्रूडेंशियल मैनेजमेंट एंड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड महिंद्रा एंड महिंद्रा के करीब 93 लाख शेयर बेच सकती है। बुधवार को बीएसई पर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 29.65 रु या 1.53 फीसदी की मजबूती के साथ 1968.70 रु पर बंद हुआ।

End Of Feed