ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की दवाओं की कीमतें फिक्स, जानें अब कितने में मिलेंगी
Blood Pressure and Diabetes Drugs Price Fixed By NPPA: एनपीपीए ने ब्लड प्रेशर और डायबिटीज इलाज की दवाओं समेत 74 दवाओं के रिटेल प्राइस फिक्स कर दिए हैं। ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवा टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की एक टैबलेट की कीमत 10.92 रुपये तय की है
दवाओं की नई कीमतें तय
Blood Pressure and Diabetes Drugs Price Fixed By
नई कीमतें
- एनपीपीए की अधिसूचना के अनुसार, डेपाग्लिफ्लोजिन सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन हाइड्रोक्लोराइड (एक्सटेंडेड-रिलीज़ टैबलेट) की एक टैबलेट की कीमत 27.75 रुपये तय की गई है।
- इसी तरह, दवा मूल्य नियामक ने ब्लड प्रेशर कम करने वाली दवा टेल्मिसर्टन और बिसोप्रोलोल फ्यूमरेट की एक टैबलेट की कीमत 10.92 रुपये तय की है
- मिर्गी और न्यूट्रोपेनिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा समेत 80 अनुसूचित दवाओं (एनएलईएम 2022) के अधिकतम मूल्य को भी संशोधित किया है।
- इसी तरह सोडियम वैल्प्रोएट की एक गोली (200 mg) की अधिकतम कीमत 3.20 रुपये तय की गई है।
- फिल्ग्रास्टिम इंजेक्शन (एक वॉयल) की अधिकतम कीमत 1,034.51 रुपये तय की गई है।
- स्टेरॉयड हाइड्रोकार्टिसोन (20 mg) की एक गोली की कीमत 13.28 रुपये तय की गई है।
क्या है NPPA
एनपीपीए दवाओं का नियामक है। जो थोक दवाओं और उनके फॉर्मूलेशन की कीमतों को फिक्स और संशोधित करता है। साथ ही दवाओं की उपलब्धता को लागू करना भी यही सुनिश्चित करता है। इसके अलावा उचित मानक बनाए रखने के लिए दवाओं की कीमतों की निगरानी भी करता है। इसके अलावा यदि उपभोक्ताओं से दवाओं निर्माताओं ने ज्यादा कीमत ली है, तो उनकी रिकवरी की जिम्मेदारी भी एनपीपीए के पास है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
2027-28 के बीच दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा भारत, IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
भारत में इस साल 11,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
Share Market Today: लाल निशान पर बंद हुई शेयर मार्केट, सेंसेक्स 236 तो निफ्टी 93 अंक गिरा
November Inflation: रिटेल महंगाई नवंबर में घटकर 5.48 फीसदी पर पहुंची, खाने-पीने के दाम घटने का असर
डिजिटल, बुनियादी ढांचे और समावेशी विकास भारत को बना रहा है ग्लोबल पावर, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited