BLS E-Services IPO: आज से खुला BLS ई-सर्विसेज IPO, पैसा लगाने से पहले जान लें GMP

BLS E-Services IPO: कंपनी ने बोली के लिए 2.3 करोड़ शेयरों को लाई है। इसमें प्री-IPO प्लेसमेंट शामिल नहीं है। कंपनी ने 125 रुपये के भाव पर 11 लाख शेयरों के प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 13.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

PO का प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

BLS E-Services IPO: टेक्नोलॉजी बैक्ड सर्विस प्रोवाइडर BLS ई-सर्विसेज लिमिटेड (BLS E-Services Ltd) का IPO आज से खुल गया है। ये IPO 1 फरवरी, 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी ने बोली के लिए 2.3 करोड़ शेयरों को लाई है। इसमें प्री-IPO प्लेसमेंट शामिल नहीं है। कंपनी ने 125 रुपये के भाव पर 11 लाख शेयरों के प्री-IPO प्लेसमेंट के जरिए 13.75 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
संबंधित खबरें

BLS E-Services IPO Price Band: प्राइस बैंड और लॉट साइज

संबंधित खबरें
IPO का प्राइस बैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, लॉट साइज 108 शेयरों का है। इसके अपर प्राइस बैंड पर एक लॉट के लिए 14,850 रुपये लगाने होंगे। इसके बाद रिटेल निवेशक 108 के मल्टीपल पर बोली लगा सकते हैं। कंपनी इश्यू के जरिए 310.90 करोड़ रुपये जुटाना का प्लान कर रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed