BLS E-Services Listing:बीएलएस ई-सर्विसेज के लिस्टिंग दिन निवेशकों को जमकर मुनाफा, पहले ही दिन 157 फीसदी बढ़े शेयर

BLS E-Services IPO Listing Today: निवेशकों का BLS ई-सर्विसेज की लिस्टिंग के समय ही पैसा 129 फीसदी बढ़ गया है। बाद में 157.70 प्रतिशत बढ़कर 347.90 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,919.22 करोड़ रुपये रहा।

बीएलएस आईपीओ लिस्टिंग

BLS E-Services Listing: बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के शेयर की जबरदस्त लिस्टिंग हुई है। निवेशकों का लिस्टिंग के समय ही पैसा 129 फीसदी बढ़ गया । लिस्टिंग के समय 135 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले करीब 129 प्रतिशत के उछाल के साथ मंगलवार को बाजार में लिस्ट हुए। बीएसई पर आईपीओ प्राइस से 128.88 प्रतिशत चढ़कर 309 रुपये पर शुरुआत की। बाद में 157.70 प्रतिशत बढ़कर 347.90 रुपये पर पहुंच गए।एनएसई पर ये 125.92 प्रतिशत की बढ़त के साथ 305 रुपये पर सूचीबद्ध हुए।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,919.22 करोड़ रुपये रहा।

संबंधित खबरें

ऐसा रहा बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ(BLS E-Services IPO) रिस्पांस

संबंधित खबरें

बीएलएस ई-सर्विसेज के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को गत बृहस्पतिवार को बोली के आखिरी दिन 162.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 2,30,30,000 तक के इक्विटी शेयर के आईपीओ के लिए प्राइसबैंड 129-135 रुपये प्रति शेयर था।बीएलएस ई-सर्विसेज, बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी है। यह वीजा और कांसुलर सेवाएं प्रदान करती है। आईपीओ में 13,702,904 शेयर ऑफर किए, मगर इसे 2,22,50,62,008 शेयरों के लिए आवेदन मिले।

संबंधित खबरें
End Of Feed