Blue Cloud Softech: 5 साल में 400% उछला ये सस्ता शेयर! अमेरिका से मिला करोड़ों का कॉन्ट्रैक्ट
Blue Cloud Softech Share: ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में 5 साल में 400% की रैली देखने को मिली है। कंपनी को अमेरिका से $3.2 मिलियन (₹26 करोड़) का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिससे उसके AI-आधारित हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म को मजबूती मिलेगी। हालांकि, हाल के महीनों में शेयर की कीमत कमजोर रही है।

ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस को अमेरिका से 3.2 मिलियन का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला।
- अमेरिका से ₹26 करोड़ का बड़ा कॉन्ट्रैक्ट, जिससे कंपनी की ग्रोथ को बढ़ावा मिलेगा।
- 5 साल में 400% की तगड़ी रैली, लेकिन पिछले कुछ महीनों से शेयर डाउनट्रेंड में।
- विशाखापट्टनम के पिनेकल हॉस्पिटल से भी मिला नया प्रोजेक्ट, जिससे हेल्थकेयर सेक्टर में कंपनी की पकड़
Blue Cloud Softech Share Price: ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयरों में गुरुवार को सुबह के कारोबार में 4% की बढ़त देखी गई। बीएसई पर स्टॉक ₹30.66 पर खुला और ₹31.83 तक पहुंच गया। हालांकि, इसके बाद मुनाफावसूली के चलते इसमें गिरावट देखी गई और स्टॉक 0.82% गिरकर ₹30.26 पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी को अमेरिका से मिला बड़ा कॉन्ट्रैक्ट
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस ने 27 फरवरी को ऐलान किया कि उसे अमेरिका स्थित एक बड़े क्लाइंट से $3.20 मिलियन (लगभग ₹26 करोड़) का कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह सौदा कंपनी के एडवांस्ड AI-आधारित हेल्थकेयर मैनेजमेंट सिस्टम "BluHealth Comprehensive Healthcare Platform" के लिए किया गया है।
कंपनी की चेयरपर्सन जानकी यर्लागड्डा ने कहा,"हमारे ब्लूहेल्थ प्लेटफॉर्म को अमेरिका में लागू करना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह वैश्विक जरूरतों के अनुरूप बनाया गया है और हेल्थकेयर सेक्टर में पारदर्शिता और कुशलता को बढ़ावा देगा।"
पिनेकल हॉस्पिटल्स से भी मिला ऑर्डर
कंपनी ने 24 फरवरी को बताया कि उसे पिनेकल हॉस्पिटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से ₹20 लाख + GST का ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी विशाखापट्टनम स्थित पिनेकल हॉस्पिटल्स में अपना "Outpatient Management System (OMS)" लागू करेगी। यह सिस्टम हॉस्पिटल वर्कफ्लो को ऑटोमेट करेगा और मरीजों की देखभाल को और बेहतर बनाएगा।
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक शेयर प्राइस ट्रेंड
ब्लू क्लाउड सॉफ्टेक सॉल्यूशंस के शेयर ने पिछले 5 सालों में 400% का तगड़ा रिटर्न दिया है, लेकिन हालिया परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही। पिछले एक साल में इस शेयर में मात्र 1.4% की बढ़त देखने को मिली है। 29 जुलाई 2024 को इसका 52-वीक हाई ₹130.50 था, जबकि 20 मार्च 2024 को यह 52-वीक लो ₹23.04 पर पहुंच गया था। खास बात यह है कि पिछले अगस्त से यह शेयर लगातार गिरावट में है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Stocks To Watch Today 12 May 2025: सीजफायर के बाद कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल, SBI, अडानी पावर समेत इन शेयरों पर रखें नजर

Stock Market Holiday: बुद्ध पूर्णिमा पर आज बैंक तो बंद हैं क्या शेयर बाजार भी बंद हैं? यहां दूर करें कंफ्यूजन

Stock Market Today: सीजफायर का दिखा असर, शेयर बाजार बम-बम! गिफ्ट निफ्टी में करीब 500 अंकों की तेजी

Gold-Silver Price Today 12 May 2025: आज सुबह क्या है सोना-चांदी का भाव, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Bank Holiday Today: आज 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर बैंक बंद रहेंगे या खुले, देखें RBI छुट्टियों की लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited