Blue Star: ब्लू स्टार का प्रॉफिट दोगुना होकर रहा 168 करोड़ रु, शेयर में 2 फीसदी से अधिक की मजबूती

Blue Star Q1 Financial Results: एयरकंडीशनर (एसी) और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये हो गया।

Blue Star Q1 Financial Result

ब्लू स्टार का प्रॉफिट दोगुना

मुख्य बातें
  • दोगुना हो गया ब्लू स्टार का प्रॉफिट
  • हुआ 168 करोड़ का प्रॉफिट
  • शेयर हुआ मजबूत

Blue Star Q1 Financial Results: एयरकंडीशनर (एसी) और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कूलिंग प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और कॉस्ट मैनेजमेंट प्रयासों से यह वृद्धि दर्ज की। ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 83.37 करोड़ रुपये था। प्रॉफिट बढ़ने से कंपनी के शेयर में आज 2.4 फीसदी की मजबूती आई।

ये भी पढ़ें -

PFC Target: मार्केट एक्सपर्ट की PFC के शेयर बेचने की सलाह, जानें कहां तक गिर सकता है भाव

इनकम भी बढ़ी

इस तिमाही में कंपनी की इनकम 28.72 प्रतिशत बढ़कर 2,865.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,222.60 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में ब्लू स्टार का कुल खर्च 25.51 प्रतिशत बढ़कर 2,663.20 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 29.24 प्रतिशत बढ़कर 2,889.14 करोड़ रुपये हो गई।

और क्या किया बड़ा ऐलान

इस बीच, ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को अलग से दी सूचना में बताया है कि मंगलवार को हुई इसकी निदेशक मंडल की बैठक में पी. वी. राव को एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उन्हें एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोजेक्ट्स, सॉल्यूशन एंड इंटरनेशनल) नामित किया गया।

कंपनी के चेयरमैन और एमडी वीर एस. आडवाणी ने कहा है कि हमें अच्छी मांग, सभी प्रोडक्ट कैटेगरी में नए प्रोडक्ट की शुरुआत और मजबूत ऑर्डर बुक से लगातार वृद्धि की उम्मीद है। (इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited