Blue Star: ब्लू स्टार का प्रॉफिट दोगुना होकर रहा 168 करोड़ रु, शेयर में 2 फीसदी से अधिक की मजबूती

Blue Star Q1 Financial Results: एयरकंडीशनर (एसी) और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये हो गया।

ब्लू स्टार का प्रॉफिट दोगुना

मुख्य बातें
  • दोगुना हो गया ब्लू स्टार का प्रॉफिट
  • हुआ 168 करोड़ का प्रॉफिट
  • शेयर हुआ मजबूत

Blue Star Q1 Financial Results: एयरकंडीशनर (एसी) और कमर्शियल रेफ्रिजरेशन सिस्टम बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में प्रॉफिट दोगुना होकर 168.76 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने कूलिंग प्रोडक्ट्स की मजबूत मांग और कॉस्ट मैनेजमेंट प्रयासों से यह वृद्धि दर्ज की। ब्लू स्टार ने शेयर बाजार को दी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट 83.37 करोड़ रुपये था। प्रॉफिट बढ़ने से कंपनी के शेयर में आज 2.4 फीसदी की मजबूती आई।

ये भी पढ़ें -

इनकम भी बढ़ी

इस तिमाही में कंपनी की इनकम 28.72 प्रतिशत बढ़कर 2,865.37 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,222.60 करोड़ रुपये थी। अप्रैल-जून तिमाही में ब्लू स्टार का कुल खर्च 25.51 प्रतिशत बढ़कर 2,663.20 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 29.24 प्रतिशत बढ़कर 2,889.14 करोड़ रुपये हो गई।

End Of Feed