होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस क्रिप्टो ने दिया 8 दिन में 47 फीसदी रिटर्न, FD से मिलेगा 1825 दिन में

Bluzelle cryptocurrency Return Since Listing: 26 अगस्त को सुबह 9.30 बजे Bluzelle कॉइन का रेट 10.83 रु रहा, यानी 8 दिन में इसने 47.5 फीसदी फायदा कराया। FD पर इस समय बैंकों में आपको सालाना 8-8.5 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा। यानी FD से आपको 47.5 फीसदी रिटर्न मिलने में 5 साल या 1825 दिन लग सकते हैं।

Bluzelle cryptocurrency Return Since ListingBluzelle cryptocurrency Return Since ListingBluzelle cryptocurrency Return Since Listing

लिस्टिंग के बाद से ब्लूज़ेल क्रिप्टोकरेंसी का रिटर्न

मुख्य बातें
  • Bluzelle ने कराया 47.5 फीसदी फायदा
  • 8 दिन में दिया 47.5 फीसदी रिटर्न
  • 18 अगस्त को हुआ था लिस्ट

Bluzelle cryptocurrency Return Since Listing: क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) मार्केट में कई कॉइन ऐसे रहे हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में भारी भरकम प्रॉफिट कराया है। इन्हीं में से एक नई क्रिप्टो है Bluzelle, जिसने 8 दिन में निवेशकों को 47.5 फीसदी फायदा कराया है। CoinDCX की वेबसाइट के अनुसार ये कॉइन 18 अगस्त को 7.34 रु पर लिस्ट हुआ था। आगे जानिए बाकी डिटेल।

कितने पर पहुंचा रेट

26 अगस्त को सुबह 9.30 बजे इस कॉइन का रेट 10.83 रु रहा, यानी 8 दिन में इसने 47.5 फीसदी फायदा कराया। FD पर इस समय बैंकों में आपको सालाना 8-8.5 फीसदी रिटर्न मिल जाएगा। यानी FD से आपको 47.5 फीसदी रिटर्न मिलने में 5 साल या 1825 दिन लग सकते हैं।

लॉन्ग टर्म में क्रिप्टो का रिटर्न

26 अगस्त को ही करीब सवा 3 बजे CoinDCX पर ही Bluzelle का रेट 10.80 रु पर रहा। बिटकॉइन समेत कई क्रिप्टो ऐसी हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दिया है।

End Of Feed