भारत में Boeing का 1600 करोड़ रुपये वाला प्लान, अमेरिका के बाहर देश में खुलेगा सबसे बड़ा ऑफिस

Boeing India Aerospace Park: अमेरिका के बाहर बोईंग (Boeing) अपना सबसे बड़ा निवेश करने का प्लान कर रही है। बोईंग इंडिया (Boeing India) कर्नाटक में 43 एकड़ का कॉम्प्लेक्स खोलेगी।

बोईंग इसमें 1600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Boeing India Aerospace Park: अमेरिका के बाहर बोईंग (Boeing) अपना सबसे बड़ा निवेश करने का प्लान कर रही है। बोईंग इंडिया (Boeing India) कर्नाटक में 43 एकड़ का कॉम्प्लेक्स खोलेगी। यह कॉम्लेक्स केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देवनाहल्ली में स्थित एयरोस्पेस में बनेगा। बोईंग इसमें 1600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

संबंधित खबरें

कहां है बोईंग इंडिया का हेडक्वॉर्टर

संबंधित खबरें

बोईंग इंडिया ने भारत से सालाना 10 हजार करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है जो अभी 8 हजार करोड़ रुपये पर है। बोईंग इंडिया का हेडक्वॉर्टर दिल्ली में हैं और इसके फील्ड सर्विस ऑफिस मुंबई, हिंडन, राजाली और नई दिल्ली में हैं। इसके अलावा बोईंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) बंगलुरु और चेन्नई में हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed