बॉलीवुड रिपोर्ट कार्ड : SRK की पठान ने कमाए 1050 करोड़ , रानी मुखर्जी-रणबीर कपूर की फिल्मों की जानें कमाई

2023 की पहली तिमाही बॉलीवुड फिल्मों के लिए अच्छी नहीं रही। पठान के अलावा एक-दो फिल्में ही ठीक-ठाक कमाई कर सकीं। इस दौरान कई बड़े डायरेक्टर्स और एक्टर्स की फिल्में औंधे मुंह लुढ़कीं। अक्षय कुमार की सेल्फी बुरी तरह फ्लॉप हुई।

Bollywood Report Card

पहली तिमाही में कैसा रहा बॉलीवुड फिल्मों का हाल

मुख्य बातें
  • एसआरके की पठान ने 1050 करोड़ कमाए
  • रानी मुखर्जी-रणबीर कपूर की फिल्में एवरेज हिट रहीं
  • कार्तिक आर्यन का जादू भी नहीं चला

Bollywood Report Card : 2023 की पहली तिमाही बॉलीवुड के लिए काफी खराब रही। शाहरुख खान की पठान के दमदार परफॉर्मेंस के बावजूद इक्का-दुक्का फिल्में ही एवरेज हिट हो पाईं। बाकी पूरी तिमाही में फ्लॉप फिल्मों की भरमार रही। जनवरी से शुरू करें तो पहले महीने की शुरुआत ही खराब रही। दिग्गज डायरेक्टर विशाल भारद्वाज एक फिल्म लेकर आये 'कुत्ते', पर ये बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। हालांकि फिर 25 जनवरी को आई पठान, जिसने धमाल मचा दिया। पठान ने रिलीज के बाद मिड-फरवरी तक बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार परफॉर्मेंस किया।

पठान ने कमाई 1050 करोड़ रु

शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की। उनकी कमबैक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गयी। ईटी नाऊ स्वदेश के अनुसार पठान ने अब तक वर्ल्डवाइड 1050 करोड़ रु की कमाई की है, जबकि अभी इसका चीन में रिलीज होना बाकी है। जनवरी का महीना तो पठान ने संभाल लिया, पर फरवरी बॉक्स ऑफिस पर तिमाही का सबसे खराब महीना रहा। फरवरी में हर हफ्ते फिल्में आईं और फ्लॉप हुईं।

कार्तिक आर्यन और अक्षय कुमार का बुरा हाल

फरवरी में कार्तिक आर्यन की शहजादा बड़े पर्दे पर आई और केवल 48 करोड़ रु कमा सकी। अक्षय कुमार की सेल्फी का इससे भी बुरा हाल रहा, जिसने केवल 24 करोड़ रु कमाए। ये दोनों फिल्में औंधे मुंह लुढ़कीं। उम्मीद की जा रही थी कि कुछ दिलचस्प फिल्में बॉक्स ऑफिस को सहारा दे सकती हैं, ऐसा नहीं हुआ।

रानी मुखर्जी-रणबीर कपूर की फिल्में रही एवरेज हिट

पूरी तिमाही में पठान के अलावा जो फिल्में थोड़ा-बहुत दम दिखा सकीं, उनमें रानी मुखर्जी की मिसेज चेटर्जी वर्सेज नॉर्वे और रणबीर कपूर की तू झूठी मैं मक्कार शामिल रहीं। मिसेज चेटर्जी वर्सेज नॉर्वे एक छोटे बजट की फिल्म है, जिसने 30 करोड़ रु कमाए। वहीं तू झूठी मैं मक्कार वर्ल्डवाइड 200 करोड़ रु कमाने में कामयाब रही। इन दोनों फिल्मों को एवरेज हिट माना गया। मार्च में एक और बड़ी रिलीज रही अनुभव सिंहा की 'भीड़', जिसमें राजकुमार राव सहित कई बड़े एक्टर शामिल रहे। पर ये फिल्म भी नहीं चल पाई। कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा की ज्विगाटो भी कोई कमाल नहीं कर पाई। आगे अजय देवगन की 'मैदान' और ईद पर सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज होने रही हैं। इन फिल्मों के अच्छा परफॉर्मेंस करने की उम्मीद की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited