Jet Airways के संस्थापक नरेश गोयल को मेडिकल आधार पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत

Naresh Goyal bail:इससे पहले गोयल को पहले मेडिकल आधार पर "अंतरिम जमानत" दी गई थी जिसे अब स्थायी कर दिया गया है।

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को जमानत

Naresh Goyal bail:बॉम्बे हाई कोर्ट ने सोमवार को मेडिकल आधार पर जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को जमानत दे दी है।

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर किए गए मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नरेश गोयल मुंबई की जेल में बंद थे।जेट एयरवेज के 75 वर्षीय पूर्व चेयरमैन कैंसर से पीड़ित हैं और उन्होंने इलाज कराने के लिए मामले में जमानत मांगी है।

प्रवर्तन निदेशालय ने सितंबर 2023 में गोयल को गिरफ्तार किया था क्योंकि उन पर केनरा बैंक द्वारा जेट एयरवेज को लोन के रूप में दिए गए 538.62 करोड़ रुपये की हेराफेरी करने और व्यक्तिगत उपयोग के लिए मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप था।ईडी के वकील ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए दलील दी थी कि हिरासत में रहते हुए गोयल को इलाज के लिए उनकी पसंद के अस्पताल में भर्ती कराया जा सकता है।

End Of Feed