आशीष हेमरजानी की इन बातों को फॉलो किया तो खुद कदम चूमने आएगी सफलता, Book My Show को बना डाला मार्केट का किंग

Book My Show Ashish Hemrajani Motivational Quotes: आशीष हेमरजानी ने एमबीए करने के बाद नौकरी से अपने करियर की शुरुआत की। लेकिन उन्होंने 2 साल के अंदर ही नौकरी छोड़ दी और साल 1999 में बिगट्री एंटरटेंमेंट नाम की कंपनी शुरु की। आज ऑनलाइट टिकट मार्केट में बुक माई शो की 90% से भी ज्यादा हिस्सेदारी है।

बिगट्री एंटरटेंमेंट के सीईओ और फाउंडर हैं आशीष हेमरजानी

मुख्य बातें
  • बिगट्री एंटरटेंमेंट के सीईओ और फाउंडर हैं आशीष हेमरजानी
  • मार्केट में 90 फीसदी से भी ज्यादा है बुक माई शो की हिस्सेदारी
  • माता-पिता की सलाह को नजरअंदाज कर आशीष ने उठाया था बड़ा रिस्क

Book My Show Ashish Hemrajani Motivational Quotes: आशीष हेमरजानी के Book My Show को आज कौन नहीं जानता? ऑनलाइन टिकट बुकिंग इंडस्ट्री में Book My Show का मार्केट शेयर 90 प्रतिशत से भी ज्यादा है। मुंबई यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद आशीष ने साल 1997 में J Walter Thompson से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन दो साल के अंदर ही आशीष ने नौकरी छोड़ दी और 1999 में Bigtree Entertainment की स्थापना की। Book My Show, बिगट्री एंटरटेंमेंट की ही सब्सिडरी कंपनी है।

Ashish Hemrajani Motivational Quotes

तस्वीर साभार : BCCL

आशीष ने बुक माई शो को फर्श से उठाकर अर्श तक ले गए। लेकिन किसी भी बिजनेस को ऊपर उठाना उतना कठिन नहीं है, जितना उसे मार्केट में टॉप पर बनाए रखना है। आज भारत में ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए तमाम प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध हैं लेकिन पूरे मार्केट में आशीष की कंपनी की 90 प्रतिशत से भी ज्यादा हिस्सेदारी है।

End Of Feed