Real Estate: रियल एस्टेट सेक्टर में बूम, मिगसन लखनऊ में करेगी 426 करोड़ का निवेश

Real Estate: रियल एस्टेट सेक्टर की तरक्की में तेजी आ गई है। इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में घरों की बिक्री 68 प्रतिशत बढ़ी। उधर मिगसन ग्रुप लखनऊ में रियल एस्टेट परियोजना के विकास पर 426 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

Real Estate, Real Estate News, Homes for Sale

2024 में जनवरी से मार्च तिमाही में घरों की बिक्री बढ़ी (तस्वीर-Canva)

Real Estate: जमीन-जायदाद के विकास से जुड़ी कंपनी मिगसन ग्रुप लखनऊ में रियल एस्टेट परियोजना के विकास पर 426 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह शहर में मेदांता से जमीन खरीदने के बाद मिगसन लखनऊ सेंट्रल परियोजना शुरू करेगी। परियोजना के तहत खुदरा क्षेत्र और स्टूडियो अपार्टमेंट विकसित किए जाएंगे। परियोजना को रेरा (रियल एस्टेट नियामकीय प्राधिकरण) से मंजूरी मिल गयी है। बयान के अनुसार, मिगसन लखनऊ सेंट्रल शहर में शहीद पथ पर स्थित है और लगभग 20,239 वर्ग मीटर में फैला हुई है। जमीन पूरी तरह से कंपनी की है।

विभिन्न चरणों में 36 महीने में पूरा होगा लक्ष्य

मिगसन ग्रुप के प्रबंध निदेशक यश मिगलानी ने कहा कि लखनऊ में यह हमारी दूसरी वाणिज्यिक परियोजना है। इस परियोजना में हम 426 करोड़ रुपये निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी पहली परियोजना, मिगसन जनपथ बेहद सफल रही है। हम मिगसन सेंट्रल के साथ इस प्रदर्शन को फिर से दोहराने की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी परियोजना के लिए वित्तपोषण अपने स्वयं के संसाधनों के साथ-साथ ग्राहकों के माध्यम से करेगी। इसे विभिन्न चरणों में 36 महीने में पूरा किये जाने का लक्ष्य है। पहले चरण के तहत संपत्ति 2027 में खरीदारों को सौंप दी जाएगी। कंपनी अबतक रियल एस्टेट क्षेत्र में 40 से अधिक परियोजनाएं पूरी कर चुकी है।

जनवरी-मार्च में घरों की बिक्री 68 प्रतिशत बढ़ी

उधर इस साल जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान मूल्य के लिहाज से घरों की बिक्री 68 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.11 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गई। रियल एस्टेट ब्रोकरेज फर्म प्रॉपटाइगर के अनुसार इस दौरान प्रमुख शहरों में मात्रा और मूल्य दोनों के लिहाज से तेजी रही। प्रॉपटाइगर डॉट कॉम ने अपनी तिमाही रिपोर्ट ‘रियल इनसाइट रेजिडेंशियल: जनवरी-मार्च 2024’ में कहा कि मूल्य के लिहाज से आवास बिक्री इस साल जनवरी-मार्च में 1,10,880 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 66,155 करोड़ रुपये थी। (भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited