BPCL Share: BPCL ने डिविडेंड, बोनस और रिजल्ट सबकी बताई डेट, एक्सपर्ट ने खुश होकर दे दिया ये शेयर प्राइस टारगेट

Is BPCL a good stock to buy: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) राज्य में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए तैयार है, जिसमें एक तेल रिफाइनरी की स्थापना भी शामिल हो सकती है। क्षमता विस्तार का उद्देश्य तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में अनुमानित मध्यम अवधि की वृद्धि को ध्यान में रखना है ।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड।

BPCL Share Price: तेल और मार्केटिंग की सरकारी कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन (BPCL) जल्द ही अप्रैल-जून FY25 के तिमाही रिजल्ट घोषित करने वाली है। कंपनी ने डिविडेंड और बोनस शेयर देने का भी ऐलान कर दिया है। ET Now Swadesh के साथ खास चर्चा में मार्केट एक्सपर्ट ने BPCL के शेयर पर अपना नजरिया शेयर किया है। एक्सपर्ट ने PSU कंपनी में निवेश को लेकर Target Price और Stop Loss का लेवल भी बताया है। तो चलिए इस शेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

BPCL Q1 Results 2024 Date and Time: BPCL का कब आएगा रिजल्ट

BPCL अगले हफ्ते शुक्रवार, 19 जुलाई 2024 को अन्य बातों के साथ मार्च 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों पर विचार करने और उन्हें स्वीकृत करने के लिए बैठक करने वाली है। कंपनी बाजार के घंटों के दौरान किसी भी समय अपनी आय घोषित कर सकती है। कंपनी की ट्रेडिंग विंडो रविवार, 21 जुलाई, 2024 तक बंद रहेगी।

BPCL Bonus Issue: मिलेंगे बोनस शेयर

कंपनी ने अपनी एक्सचेंस फाइलिंग में बताया कि निवेशकों को बोनस शेयर दिए जाएंगे जो कि 1:1 रेशियो में मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि 10 रुपए फेस वैल्यू प्रत्येक इक्विटि शेयर पर 10 रुपए का एक नया बोनस शेयर मिलेगा। बोनस शेयर जारी करने के उद्देश्य से रिकॉर्ड डेट 22 जून 2024 तय की गई थी। यह 2017 के बाद बीपीसीएल का पहला बोनस शेयर इश्यू था।
End Of Feed