BPCL Share Target: भारत पेट्रोलियम ने की कच्चे तेल के लिए डील, शेयर करा सकता है 30% फायदा, चेक करें टार्गेट

BPCL Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 735 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार रखी है। बता दें कि बुधवार को कंपनी का शेयर 566.30 रु पर बंद हुआ था। यानी बीपीसीएल का शेयर मौजूदा स्तर से निवेशकों को करीब 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

भारत पेट्रोलियम की कच्चे तेल के लिए डील

मुख्य बातें
  • भारत पेट्रोलियम ने की BP के साथ डील
  • नोमुरा ने दी BUY रेटिंग
  • शेयर करा सकता है 30% फायदा

BPCL Share Price Target: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) का शेयर गुरुवार यानी 21 मार्च को फोकस में रहेगा। दरअसल कंपनी ने BP के साथ 4 महीने की अवधि का यूएस डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की सप्लाई एग्रीमेंट किया है। समझौते के मुताबिक बीपीसीएल को जून से प्रति माह 1 मिलियन बीबीएल (बैरल) क्रूड ऑयल मिलेगा। बता दें कि इससे कंपनी को फायदा होगा, जिससे इसका शेयर भी निवेशकों को प्रॉफिट दिला सकता है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने बीपीसीएल के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें -

कितना दिया है टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 735 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकरार रखी है। बता दें कि बुधवार को कंपनी का शेयर 566.30 रु पर बंद हुआ था। यानी बीपीसीएल का शेयर मौजूदा स्तर से निवेशकों को करीब 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed