BPCL Share Price: BPCL शेयर में 11 फीसदी की तेजी, 52 हफ्ते का बनाया नया हाई लेवल

BPCL Share Price: 1 फरवरी को संसद में बजट पेश होने के बाद से ही पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर आज BPCL का शेयर 515.90 रुपये पर खुला।

BPCL Share Price: पेट्रोलियम कंपनी BPCL के शेयरों में 2 फरवरी को बढ़त देखने को मिली। शेयर 11 फीसदी तक बढ़ चुका है। इसने आज 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। 1 फरवरी को संसद में बजट पेश होने के बाद से ही पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में तेजी है। बीएसई पर आज BPCL का शेयर 515.90 रुपये पर खुला। दिन में इसने पिछले बंद भाव से 10.82 प्रतिशत तक की तेजी देखी और 52 सप्ताह के नए उच्च स्तर 563.30 रुपये पर पहुंच गया। शेयर ने अपर प्राइस बैंड 15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 584.50 रुपये तक पहुंचा। हालांकि शेयर 9.55 फीसदी या 48.55 रुपये की बढ़त के साथ 557 रुपये पर बंद हुआ।
संबंधित खबरें

BPCL के शेयर ने 1 साल में दिया 70 फीसदी रिटर्न

संबंधित खबरें
BPCL का शेयर 1 साल में 70.49 फीसदी का रिटर्न दिया है। 3 फरवरी 2023 को BPCL का शेयर 326 रुपये पर था। दिसंबर 2023 के आखिर तक कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 52.98 प्रतिशत थी। वहीं 46.71 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक के पास थी। बजट घोषणाओं से 1 फरवरी को भी ऑयल कंपनियों जैसे इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), BPCL, GAIL, ऑयल इंडिया (Oil India) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरों में तेजी देखने को मिली।
संबंधित खबरें
End Of Feed