भारत पेट्रोलियम देने जा रही शेयरों पर डिविडेंड, जानें कितना होगा फायदा और क्या है रिकॉर्ड डेट
BPCL Dividend Record Date: बीपीसीएल प्रति शेयर 4 रु का डिविडेंड देगी। इसके लिए पहले 28 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक या एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
बीपीसीएल देने जा रही डिविडेंड
मुख्य बातें
- BPCL देगी डिविडेंड
- 11 अगस्त है रिकॉर्ड डेट
- शेयरधारकों की ली जाएगी मंजूरी
BPCL Dividend Record Date: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओनरशिप वाली एक सरकारी तेल-गैस कंपनी है। यह बीना, कोच्चि और मुंबई में तीन रिफाइनरियां ऑपरेट करती है। बीपीसीएल एक लिस्टेड कंपनी है। इसका शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टेड है। बता दें कि बीपीसीएल ने डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली है, जिसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे।
कितना मिलेगा डिविडेंड
बीपीसीएल प्रति शेयर 4 रु का डिविडेंड देगी। इसके लिए पहले 28 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) या एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। यदि शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान एलिजिबिल शेयरधारकों को को एजीएम की तारीख से 30 दिनों की तय अवधि के भीतर किया जाएगा।
क्या है रिकॉर्ड डेट
बीपीसीएल ने डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 11 अगस्त को तय किया है। रिकॉर्ड डेट किसी कंपनी द्वारा जारी की गई कट-ऑफ डेट होती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हैं।
शेयर में कमजोरी
आज बीपीसीएल के शेयर में कमजोरी दिख रही है। कंपनी का शेयर 377.30 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 377.90 रु पर खुला, मगर उसके बाद से लाल निशान में ही है। करीब 11 बजे कंपनी का शेयर 4.20 रु या 1.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 373.10 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 80,934.82 करोड़ रु है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited