भारत पेट्रोलियम देने जा रही शेयरों पर डिविडेंड, जानें कितना होगा फायदा और क्या है रिकॉर्ड डेट

BPCL Dividend Record Date: बीपीसीएल प्रति शेयर 4 रु का डिविडेंड देगी। इसके लिए पहले 28 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक या एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।

बीपीसीएल देने जा रही डिविडेंड

मुख्य बातें
  • BPCL देगी डिविडेंड
  • 11 अगस्त है रिकॉर्ड डेट
  • शेयरधारकों की ली जाएगी मंजूरी

BPCL Dividend Record Date: भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) भारत सरकार के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओनरशिप वाली एक सरकारी तेल-गैस कंपनी है। यह बीना, कोच्चि और मुंबई में तीन रिफाइनरियां ऑपरेट करती है। बीपीसीएल एक लिस्टेड कंपनी है। इसका शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्टेड है। बता दें कि बीपीसीएल ने डिविडेंड (Dividend) देने का ऐलान किया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर ली है, जिसकी जानकारी हम आपको आगे देंगे।

कितना मिलेगा डिविडेंड

बीपीसीएल प्रति शेयर 4 रु का डिविडेंड देगी। इसके लिए पहले 28 अगस्त को होने वाली कंपनी की सालाना आम बैठक (Annual General Meeting) या एजीएम में शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी। यदि शेयरधारकों की मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का भुगतान एलिजिबिल शेयरधारकों को को एजीएम की तारीख से 30 दिनों की तय अवधि के भीतर किया जाएगा।

क्या है रिकॉर्ड डेट

बीपीसीएल ने डिविडेंड देने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में 11 अगस्त को तय किया है। रिकॉर्ड डेट किसी कंपनी द्वारा जारी की गई कट-ऑफ डेट होती है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कौन से शेयरधारक डिविडेंड प्राप्त करने के लिए एलिजिबल हैं।

End Of Feed