Breakout Stocks: यस बैंक, इंडियन ऑयल और एनएमडीसी समेत 6 शेयरों में कमाई का मौका, टेक्निकल ब्रेकाउट पर जानिए एक्सपर्ट की राय

Breakout Stocks Today: भिलवार के मुताबिक जिन शेयरों ने ब्रेकआउट लेवल पार किया है, उनमें ग्लेनमार्क फार्मा, यस बैंक, एनएमडीसी, इंडियन ऑयल, गुजरात फ्लोरोकेमिकल और रेन इंडस्ट्री शामिल हैं।

ब्रेकआउट शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • 6 शेयरों में कमाई का मौका
  • एक्सपर्ट ने बताया ब्रेकआउट लेवल
  • ब्रेकआउट के बाद होती है तेजी की उम्मीद

Breakout Stocks Today: मंगलवार को भी शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। करीब साढ़े 12 बजे सेंसेक्स सिर्फ 40 अंकों की मजबूती दिखा रहा है। बता दें कि सेंसेक्स पर कमजोरी वाले प्रमुख शेयरों में बजाज फाइनेंस, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा शामिल हैं। इस बीच ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट अंश भिलवार ने 6 कंपनियों के शेयरों को ब्रेकआउट स्टॉक बताया है। ब्रेकआउट स्टॉक वे माने जाते हैं, जिनमें टेक्निकल आधार पर तेजी आने की उम्मीद रहती है। ब्रेकआउट स्टॉक अपने सपोर्ट या प्रतिरोध (अड़चन वाला लेवल) स्तर को तोड़ते हैं और ऊपर की ओर बढ़ते हैं।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें

Fraud Trading Platforms: फ्रॉड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर SEBI का अलर्ट, जानिए किन-किन तरीकों से हो रही ठगी

संबंधित खबरें
End Of Feed