Nova AgriTech & Brisk Technovision: नोवा एग्रीटेक का आईपीओ 35 गुना से अधिक सब्सक्राइब, 20 रु पहुंचा GMP

Nova AgriTech & Brisk Technovision IPO: नोवा एग्रीटेक के आईपीओ में शेयरों का रेट 41 रु है। कंपनी आईपीओ से 143.81 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 365 शेयरों की है। यानी 365 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है।

नोवा एग्रीटेक और ब्रिस्क टेक्नोविजन आईपीओ

मुख्य बातें
  • आज दो आईपीओ में निवेश का आखिरी दिन
  • नोवा एग्रीटेक और ब्रिस्क टेक्नोविजन के इश्यू शामिल
  • नोवा एग्रीटेक का जीएमपी पहुंचा 20 रु

Nova AgriTech & Brisk Technovision IPO: नोवा एग्रीटेक और ब्रिस्क टेक्नोविजन के आईपीओ में निवेश करने का आज (गुरुवार, 25 जनवरी) आखिरी दिन है। ये दोनों ही आईपीओ 23 जनवरी को खुले थे। दोनों कंपनियां एक साथ 31 जनवरी को लिस्ट होने जा रही है। इनमें नोवा एग्रीटेक के आईपीओ को दूसरे दिन तक 35.32 गुना सब्सक्राइब कर लिया गया था। इस कंपनी के आईपीओ में 24,552,985 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं, जबकि कंपनी को 86,71,45,830 शेयरों के लिए आवेदन मिल चुके हैं। आगे जानिए कितना है नोवा एग्रीटेक का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी)।

ये भी पढ़ें -

कितना है नोवा एग्रीटेक का जीएमपी

नोवा एग्रीटेक के आईपीओ में शेयरों का रेट 41 रु है। कंपनी आईपीओ से 143.81 करोड़ रु जुटाएगी। आईपीओ में लॉट साइज 365 शेयरों की है। यानी 365 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन किया जा सकता है। आईपीओ वॉच के अनुसार इसका जीएमपी फिलहाल 20 रु है। मगर लिस्टिंग तक जीएमपी घट या बढ़ भी सकता है।

End Of Feed