ITC Share Price: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको घटाएगी आईटीसी में हिस्सेदारी ! ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी शेयर

BAT To Reduce Stake In ITC: बीएटी इसी हफ्ते आईटीसी में ब्लॉक ट्रेड के जरिए हिस्सेदारी घटाएगी। बता दें कि एक्सचेंज के दायरे से बाहर ब्लॉक ट्रेड दो पक्षों के बीच इक्विटी की डील होती है। आम तौर पर इसमें इंस्टिट्यूशनल निवेशक शामिल होते हैं।

आईटीसी में हिस्सेदारी घटाएगी BAT

मुख्य बातें
  • BAT घटाएगी आईटीसी में हिस्सेदारी
  • ब्लॉक डील के जरिए बेचेगी शेयर
  • इसी हफ्ते करेगी शेयरों की बिकवाली

BAT To Reduce Stake In ITC: ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (बीएटी) इस हफ्ते आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी घटाने पर विचार कर रही है। कंपनी भारत के सिगरेट-टू-होटल ग्रुप की कंपनी में अपनी हिस्सेदारी इसी हफ्ते घटा सकती है। बीएटी के अनुसार वे आईटीसी के ब्लॉक ट्रेडों में लगभग 21,000 करोड़ रुपये के शेयर बेच सकती है। कंपनी ने यह भी कहा कि हिस्सेदारी बेचने का हिस्सा इस हफ्ते शुरू हो जाएगा। ITC में हिस्सेदारी बेचने के लिए बीएटी बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) और सिटीग्रुप के साथ बातचीत कर रही है।

ये भी पढ़ें -

क्या होता है ब्लॉक ट्रेड

ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार बीएटी इसी हफ्ते आईटीसी में ब्लॉक ट्रेड के जरिए हिस्सेदारी घटाएगी। बता दें कि एक्सचेंज के दायरे से बाहर ब्लॉक ट्रेड दो पक्षों के बीच इक्विटी की डील होती है। आम तौर पर इसमें इंस्टिट्यूशनल निवेशक शामिल होते हैं।

End Of Feed