UK's Asian Rich List 2022: टॉप 20 में भारतीय मूल के ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति, इतनी है संपत्ति

इस साल ब्रिटेन की 'एशियन रिच लिस्ट 2022' की संयुक्त संपत्ति 113.2 अरब पाउंड यानी लगभग 11 लाख करोड़ रुपये है। जो पिछले साल की तुलना में यह 13.5 अरब पाउंड ज्यादा है।

UK's Asian Rich List 2022: टॉप 20 में भारतीय मूल के ब्रिटिश PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी

नई दिल्ली। ब्रिटिश के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) ब्रिटेन की 'एशियन रिच लिस्ट 2022' (Asian Rich List 2022) में शामिल हुए हैं। अक्षता इंफोसिस के फाउंडर एन आर नारायण की बेटी है। यह पहली बार है जब ऋषि और अक्षता इस लिस्ट में शामिल हुए हों। ब्रिटिश पीएम सुनक और उनकी पत्नी मूर्ति ब्रिटेन में 20 सबसे अमीर एशियाई लोगों में शामिल हैं। 17वें स्थान पर हैं। उनकी अनुमानित संपत्ति 790 मिलियन पाउंड (7,800 करोड़ रुपये से भी ज्यादा) है।

टॉप पर हिंदुजा परिवार

इस लिस्ट में टॉप पर हिंदुजा परिवार (Hinduja family) है। 30.5 अरब पाउंड (3 लाख करोड़ रुपये) की अनुमानित संपत्ति के साथ हिंदुजा परिवार लगातार आठवीं बार पहले स्थान पर है। पिछले साल से इनकी संपत्ति 3 अरब पाउंड बढ़ी है।

लिस्ट में ब्रिटेन के 16 अरबपति

End of Article
डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें

Follow Us:
End Of Feed