Adani Wilmar Share: ब्रोकरेज फर्म ने दी अडानी विल्मर के शेयर खरीदने की सलाह, 455 रु का है टार्गेट

Adani Wilmar Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म NUVAMA ने अडानी विल्मर के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है। BUY रेटिंग का मतलब है खरीदने की सलाह। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए 455 रु का टार्गेट दिया है। ये टार्गेट 12 महीने की अवधि के लिए है।

अडानी विल्मर के शेयर खरीदने की सलाह

मुख्य बातें
  • अडानी विल्मर के शेयर खरीदने की सलाह
  • 455 रु का दिया है टार्गेट
  • 12 महीनों में हासिल करेगा ये टार्गेट

Adani Wilmar Share Price Target: शुक्रवार को अडानी ग्रुप की एफएमसीजी कंपनी अडानी विल्मर का शेयर मजबूती के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 1.85 रु या 0.55 फीसदी की मजबूती के साथ 336.05 रु पर बंद हुआ। शुक्रवार के कारोबार के दौरान ये 342.75 रु तक गया, जबकि इसके पिछले 52 हफ्तों का टॉप लेवल 422.55 रु रहा है। आगे शेयर के अच्छा रिटर्न देने की संभावना है। एक ब्रोकरेज फर्म ने अडानी विल्मर के शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे जानिए कितना है इसका टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

कितने टार्गेट के साथ खरीदें अडानी विल्मर के शेयर

ब्रोकरेज फर्म NUVAMA ने अडानी विल्मर के शेयर के लिए BUY रेटिंग दी है। BUY रेटिंग का मतलब है खरीदने की सलाह। ब्रोकरेज फर्म ने शेयर के लिए 455 रु का टार्गेट दिया है। ये टार्गेट 12 महीने की अवधि के लिए है।

End Of Feed