Apollo Tyres: फायदे के लिए खरीदें अपोलो टायर्स के शेयर, 590 रु है शेयर का टार्गेट, जानें कितना मिलेगा रिटर्न

Apollo Tyres Share Price Target: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपोलो टायर्स लिमिटेड को 590 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। अपोलो टायर्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 548.05 रुपये है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से 7.65 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

अपोलो टायर्स शेयर प्राइस टार्गेट

मुख्य बातें
  • खरीदें अपोलो टायर्स के शेयर
  • 590 रु है शेयर का टार्गेट
  • ब्रोकरेज फर्म ने दी सलाह

Apollo Tyres Share Price Target: शुक्रवार को अपोलो टायर्स का शेयर BSE पर 548.05 रु पर बंद हुआ। हालांकि वहीं दूसरी ओर पिछले पूरे हफ्ते में देखें तो कंपनी का शेयर 5.85 फीसदी चढ़ा। बीते एक महीने में अपोलो टायर्स का शेयर 10 फीसदी से अधिक चढ़ा है। अभी अपोलो टायर्स के शेयर में और फायदा कराने की गुंजाइश है। एक ब्रोकरेज फर्म ने इसके शेयर खरीदने की सलाह दी है। आगे चेक करें शेयर का टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

कितना है शेयर का टार्गेट

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अपोलो टायर्स लिमिटेड को 590 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। अपोलो टायर्स लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 548.05 रुपये है। यानी ये शेयर मौजूदा भाव से 7.65 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

End Of Feed