Bank Stocks: इन दो बैंकों शेयरों में कमाई का मौका, मिल सकता है 32% तक रिटर्न, जानें नाम और टार्गेट

Stocks To Buy: आनंद राठी ने 166 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ डीसीबी बैंक के लिए BUY रेटिंग दी है। डीसीबी बैंक लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 125.30 रुपये है। डीसीबी बैंक का शेयर मौजूदा स्तर से करीब 32.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

दो बैंकों शेयरों में कमाई का मौका

मुख्य बातें
  • दो बैंक शेयर खरीदने की सलाह
  • एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और डीसीबी बैंक में लगाएं दांव
  • 32 फीसदी तक रिटर्न मिलने की संभावना

Stocks To Buy: इस समय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में किसी भी शेयर पर दांव बहुत सोच समझकर लगाना चाहिए। शेयर में निवेश के लिए किसी मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज फर्म के बताए शेयर भी चुने जा सकते हैं। इस समय दो अलग-अलग ब्रोकरेज फर्मों ने दो बैंक शेयरों में निवेश की सलाह दी है। इन बैंकों में डीसीबी बैंक और एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं। आगे जानिए इन शेयरों पर कितना है टार्गेट।

ये भी पढ़ें -

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

जेएम फाइनेंशियल ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को 675 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड का मौजूदा मार्केट प्राइस 650.50 रुपये है। इस भाव पर बैंक की मार्केट कैपिटल 48,342.50 करोड़ रु है।

End Of Feed