Axis Bank: 16% से अधिक फायदा करा सकता है एक्सिस बैंक, ब्रोकरेज फर्म ने दी खरीदने की सलाह, चेक करें टार्गेट
Axis Bank Share Price Target: जेएम फाइनेंशियल ने एक्सिस बैंक को 1450 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। एक्सिस बैंक का मौजूदा मार्केट प्राइस 1245.55 रु है।

एक्सिस के शेयर के लिए BUY कॉल
- एक्सिस बैंक के लिए BUY कॉल
- 1450 रु का है टार्गेट
- 16% से अधिक रिटर्न की उम्मीद
Axis Bank Share Price Target: बीते शुक्रवार को एक्सिस बैंक का शेयर BSE पर 3 रु या 0.24 फीसदी की मजबूती के साथ 1245.55 रु पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 3.85 लाख करोड़ रु है। बीते पूरे हफ्ते में देखें तो एक्सिस बैंक के शेयर में 16.20 रु या 1.32 फीसदी की मजबूती आई। एक्सिस बैंक के शेयर में अभी और मजबूती आने की उम्मीद है। आगे जानिए शेयर पर ब्रोकरेज फर्म की राय।
ये भी पढ़ें -
1450 रु का है शेयर का टार्गेट (Axis Bank Share Price Target)
जेएम फाइनेंशियल ने एक्सिस बैंक को 1450 रुपये के टार्गेट प्राइस पर खरीदने की सलाह दी है। एक्सिस बैंक का मौजूदा मार्केट प्राइस 1245.55 रु है।
यानी ये 1450 रु के टार्गेट प्राइस पर मौजूदा भाव से 16.5 फीसदी रिटर्न दे सकता है। एक्सिस बैंक साल 1993 में शुरू हुई एक बैंकिंग कंपनी है।
शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा है
- बीते एक महीने में एक्सिस बैंक के शेयर ने 6.5 फीसदी रिटर्न दिया है
- 6 महीनों में ये 20.5 फीसदी ऊपर चढ़ा है
- शेयर का 2024 में अब तक रिटर्न करीब 13.5 फीसदी रहा है
- 1 साल में इसने 22.3 फीसदी फायदा कराया है
डिस्क्लेमर : इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। यहां पर दी गई सलाह ईटी की रिपोर्ट के आधार पर है और शेयर पर राय ईटी को ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। टाइम्स नाउ नवभारत डॉट कॉम निवेश पर अपनी कोई सलाह नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

Gold-Silver Price Today 25 March 2025: 87750 रु के पार पहुंचा सोना, चांदी 97900 रु से ऊपर, चेक करें अपने शहर के रेट

5 साल में 1365% का रिटर्न! यह स्मॉलकैप स्टॉक में मल्टीबैगर का दम, क्या आपके पास है?

Times Drive Auto Summit 2025: भारत में जीरो-एमिशन ट्रकिंग की अपार संभावनाएं, बोले SIAM के चीफ एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर

ITC Vs ITC Hotels: कौन सा स्टॉक खरीदना सही? जानिए बड़ा फर्क

अप्रैल से क्रेडिट कार्ड नियमों में होंगे बदलाव! SBI, IDFC फर्स्ट बैंक, Axis बैंक ने लिया ये फैसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited